लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव का दूसरा सेशन शुरू, मंच पर केंन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, यहां देखें लाइव...

By मेघना वर्मा | Published: December 13, 2018 02:52 PM2018-12-13T14:52:46+5:302018-12-13T14:57:04+5:30

दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुए इस कॉन्क्लेव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी बात रख चुके हैं। अब प्रकाश जावड़ेकर लाइव-

Live: Lokmat Parliamentary Awards 2018: Lokmat National Conclave starts, Prakash Javadekar in conversation with saurabh sharma | लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव का दूसरा सेशन शुरू, मंच पर केंन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, यहां देखें लाइव...

लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव का दूसरा सेशन शुरू, मंच पर केंन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, यहां देखें लाइव...

लोकमत के दिल्ली संस्करण को एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण, लोकमत पार्लियामेंन्ट्री अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इस पुरस्कार वितरण से पहले 'राष्ट्रीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की दस्तक' विषय पर 'लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव' का आयोजन भी हो रहा है। 

भाजपा के नेता मानव संसाधन विकास मंत्रालय पर पदासीन जावड़ेकर केंद्रीय मंत्री हैं। 2008 में महाराष्ट्र से संसद के सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए निर्वाचित किए गए थे। साथ ही 2014 में वे फिर से मध्य प्रदेश से निर्वाचित किए गए थे। जावड़ेकर सिर्फ पर्यावरण और वन्यजीव के मुद्दों पर ही नहीं बल्कि वास्तविक जीवन में भी बेहद संवेदनशील हैं। 

हर विषय पर सोच-विचारकर और संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर जावेड़कर लोकमत कॉन्कलेव में भी अपनी बातें रख रहे हैं। आप भी देखें लाइव...

दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुए इस कॉन्क्लेव में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी बात रख चुके हैं। इसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस विषय पर वार्तालाप कर रहे हैं। इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी इस विषय पर अपनी राय रखेंगे।

कॉन्क्लेव का दूसरा सेशन शुरू हो चुका है और इस समय मंच पर हैं मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर। राजनीति में क्षेत्रीय दल की दस्तक पर वह अब अपनी बात रख रहे हैं।

Lokmat Parliamentary Award 2018 में जानिए किस को मिला कौन सा अवार्ड

लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड्स 2018 लोक सभा (Lok Sabha)

1- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी

2- बेस्ट पार्लियामेंटेरियन अवार्ड (Best Parliamentarian Award)- सांसद निशिकांत दुबे

3-  बेस्ट वुमन पार्लियामेंटेरियन अवार्ड (Best Woman Parliamentarian Award)- महिला सांसद कनिमोझी 

4- बेस्ट डेब्यू वुमेन पार्लियामेंटेरियन अवार्ड (Best Debut Woman Parliamentarian)- सांसद हेमा मालिनी

लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड्स 2018 राज्य सभा (Rajya Sabha)
1- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award)- एनसीपी अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार

2- बेस्ट पार्लियामेंटेरियन अवार्ड (Best Parliamentarian Award)- राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद

3- बेस्ट वुमन पार्लियामेंटेरियन अवार्ड (Best Woman Parliamentarian Award)- सांसद रमा देवी

4- बेस्ट डेब्यू वुमेन पार्लियामेंटेरियन अवार्ड (Best Debut Woman Parliamentarian)- सांसद छाया वर्मा

 

Web Title: Live: Lokmat Parliamentary Awards 2018: Lokmat National Conclave starts, Prakash Javadekar in conversation with saurabh sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे