दिल्ली में टोकन से मिलेगी शराब, हर घंटे एक दुकान के लिए जारी होंगे 50 टोकन

By एसके गुप्ता | Published: May 7, 2020 10:42 PM2020-05-07T22:42:42+5:302020-05-07T22:43:30+5:30

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस नई व्यवस्था से लोगों का समय भी बचेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा।

Liquor will be available through tokens in Delhi, 50 tokens will be issued for a shop every hour | दिल्ली में टोकन से मिलेगी शराब, हर घंटे एक दुकान के लिए जारी होंगे 50 टोकन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनई व्यवस्था में लोग ऑनलाइन टोकन लेकर अपना समय निश्चित करवाकर शराब खरीदने दुकान पर आएंगे।लोगों को शराब खरीदने का टोकन लेने के लिए www.qtoken.in पर लॉगइन करना होगा।

शराब की बिक्री को लेकर पिछले तीन दिनों से दिल्ली सरकार की सड़कों पर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों और कोरोना संक्रमण के खतरे को टालने के लिए दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में शराब की दुकानों पर टोकन से शराब बिकेगी। नई व्यवस्था में लोग ऑनलाइन टोकन लेकर अपना समय निश्चित करवाकर शराब खरीदने दुकान पर आएंगे। लोगों को शराब खरीदने का टोकन लेने के लिए www.qtoken.in पर लॉगइन करना होगा। जिसके बाद उन्हें ऑनलाइन टोकन मिलेगा। सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के तहत हर 1 घंटे के स्लॉट में केवल 50 लोगों को ही एक दुकान के 50 टोकन मिलेंगे। 

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस नई व्यवस्था से लोगों का समय भी बचेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा। नई व्यवस्था के तहत पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी यानि जो लोग बिना टोकन के लाइन में लगकर शराब खरीदना चाहते हैं उनकी लाइन अलग होगी और जो लोग टोकन लेकर निश्चित समय पर शराब खरीदना चाहते हैं उनकी लाइन अलग होगी।

शराब कंपनियों की फेडरेशन कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनिज (सीआईएबीसी) के महानिदेशक विनोद गिरी ने लोकमत से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होगा। गुरूवार को वह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया से मिले थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार ने 150 शराब की दुकानों को खुलने की अनुमति दी है। जिसमें से मात्र 50 दुकानें ही खुल रही हैं। उन्होंने सिसोदिया से कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शराब की बंद दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। इसके अलावा होम डिलीवरी पर भी विचार किया जाए।  जिससे सड़कों पर शराब खरीदने वालों की भीड़ न लगे। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य सरकारों को छत्तीसगढ़, पंजाब और पश्चिम बंगाल से सीखना चाहिए। 
 

Web Title: Liquor will be available through tokens in Delhi, 50 tokens will be issued for a shop every hour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे