जेवर टोल प्लाज़ा के पास से शराब तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 19, 2021 12:34 IST2021-03-19T12:34:17+5:302021-03-19T12:34:17+5:30

Liquor smuggler arrested near Jewar toll plaza | जेवर टोल प्लाज़ा के पास से शराब तस्कर गिरफ्तार

जेवर टोल प्लाज़ा के पास से शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा, 19 मार्च शहर में थाना जेवर पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात को जेवर टोल प्लाजा पर पुलिस की जांच के दौरान एक कार को संदेह के आधार पर रोका गया।

उन्होंने बताया कि जांच करने पर कार में 6 पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार चालक नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को ही एक सूचना के आधार पर सुरेश तथा जागेश नामक 2 लोगों को सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने नगदी व सट्टे की पर्ची बरामद किया है।

एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बीती रात को निठारी गांव के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर, उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liquor smuggler arrested near Jewar toll plaza

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे