बिहार में शराब से भरा तालाब! होली के जश्न की तैयरियों के बीच पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी बड़ी खेप

By अंजली चौहान | Published: March 4, 2023 10:15 AM2023-03-04T10:15:09+5:302023-03-04T10:38:20+5:30

घटना वैशाली जिले के हरपुर गांव के मछली तालाब से बरामद की है। घटना के बारे में सूचना देते हुए वैशाली थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है।

liquor hidden in Bihar village pond Amidst preparations for the celebration of Holi the police caught a large consignment in the raid | बिहार में शराब से भरा तालाब! होली के जश्न की तैयरियों के बीच पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी बड़ी खेप

(photo credit: ANI twitter)

Highlights बिहार के वैशाली जिले से पुलिस ने 17 कार्टन शराब की खेप की बरामदवैशाली के एक गांव में तालाब में छुपाई गई थी शराब होली के जश्न को लेकर हरियाणा से बिहार में शराब लाई गई थी

पटना: होली का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बिहार में शराब कारोबारियों ने शराब की जमाखोरी शुरू कर दी है। वैसे तो राज्य में शराबबंदी है लेकिन आए दिन पुलिस अवैध रूप से बेची या बनाई जा रही शराब को जब्त करती है। इस बीच शुक्रवार को बिहार पुलिस के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है।

होली के त्योहार के लिए बिहार में हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाई गई थी और इसे मछलियों से भरे तालाब में छुपाया गया था। शराब से भरे तालाब के बारे में जैसे ही पुलिस की सूचना मिली अधिकारियों ने छापेमारी कर करीब 17 कार्टन शराब बरामद की है।

घटना वैशाली जिले के हरपुर गांव के मछली तालाब से बरामद की है। घटना के बारे में सूचना देते हुए वैशाली थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। 

वैशाली थाना प्रभारी चौधरी ने कहा कि होली के मद्देनजर वैशाली जिले में शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हालांकि, आबकारी विभाग की टीम मछली तालाब में छिपाकर रखी गई लाखों रुपये की शराब बरामद करने में सफल रही है। 

दरअसल, आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित एक तालाब में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पानी के भीतर छुपा कर रखी गई है, ताकि होली के दौरान उसका सेवन किया जा सके। इसके बाद फौरन तमाम अधिकारियों ने घटना स्थल पर छापा मारा और विदेशी शराब की 17 कार्टन बरामद कर लिए। 

बता दें कि बिहार की नीतीश सरकार ने साल 2016 में राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी लगा दी थी। हालांकि, इसके बाद भी कई घटनाएं सामने आई है, जिसमें शराब माफिया अवैध रूप से राज्य में शराब बेचते हैं। 

Web Title: liquor hidden in Bihar village pond Amidst preparations for the celebration of Holi the police caught a large consignment in the raid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे