मध्यप्रदेश में शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां अब बनाएंगी सैनिटाइजर और स्पिरिट, सरकार ने जारी किया आदेश

By भाषा | Published: March 27, 2020 04:57 PM2020-03-27T16:57:05+5:302020-03-27T16:57:05+5:30

आयुक्त उद्योग मनु श्रीवास्तव ने बताया कि 90 मिली सैनिटाइजर का मूल्य 50 रुपये तथा 180 मिली के सैनिटाइजर का मूल्य 90 रुपये रखा गया है।

liquor factories will make sanitizer and spirits in madhya pradesh | मध्यप्रदेश में शराब बनाने वाली फैक्ट्रियां अब बनाएंगी सैनिटाइजर और स्पिरिट, सरकार ने जारी किया आदेश

डिस्टिलरी द्वारा तैयार इन उत्पादों की आसपास के जिलों में आपूर्ति की जाएगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकार ने शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों को सैनिटाइजर और स्पिरिट का उत्पादन करने के आदेश दिए हैं।स्पिरिट और सैनिटाइजर तैयार कर सरकारी और निजी अस्पतालों में इन उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगी।

भोपाल। कोरोना वायरस के फैलने के कारण कीटाणुनाशकों की बढ़ती मांग के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों को सैनिटाइजर और स्पिरिट का उत्पादन करने के आदेश दिए हैं। मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। इसलिए डिस्टिलरी (शराब फैक्ट्री) स्पिरिट और सैनिटाइजर तैयार कर सरकारी और निजी अस्पतालों में इन उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

इस आदेश में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ग्यारह डिस्टिलरी के नाम भी लिखे गए हैं, जिन्हें इनका उत्पादन करने के लिए कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि आपूर्ति की प्रक्रिया की निगरानी आबकारी विभाग के डिवीजनल आयुक्त और उपायुक्त करेंगे। आबकारी विभाग ने सरकारी आबकारी गोदामों के माध्यम से सैनिटाइजर की आपूर्ति करने के आदेश भी दिए हैं। डिस्टिलरी द्वारा तैयार इन उत्पादों की आसपास के जिलों में आपूर्ति की जाएगी।

इसी बीच, राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मृगनयनी एम्पोरियम में हैंड सेनिटाइजर किफायती दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। प्रमुख सचिव एमएसएमई तथा आयुक्त उद्योग मनु श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य लघु उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम पर यह सेनिटाइजर प्रथम चरण में 27 मार्च से भोपाल तथा इंदौर में उपलब्ध होंगे। अगले चरण में ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के एंपोरियम में उपलब्ध होंगे।  सैनिटाइजर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 90 मिली सैनिटाइजर का मूल्य 50 रुपये तथा 180 मिली के सैनिटाइजर का मूल्य 90 रुपये रखा गया है। एम्पोरियम में इस दौरान अन्य विक्रय संचालित नहीं होगा। एक समय में तीन से अधिक ग्राहकों को एम्पोरियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मांग के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अन्य अस्पतालों तथा जिला प्रशासन को भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराएगा।

Web Title: liquor factories will make sanitizer and spirits in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे