उपराज्यपाल ने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 का दस्तावेज सरल भाषा में तैयार करने का निर्देश दिया
By भाषा | Updated: April 6, 2021 01:08 IST2021-04-06T01:08:59+5:302021-04-06T01:08:59+5:30

उपराज्यपाल ने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 का दस्तावेज सरल भाषा में तैयार करने का निर्देश दिया
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को ‘दिल्ली मास्टर प्लान-2041’ (एमपीडी) का दस्तावेज सरल भाषा में तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि उसे आम आदमी आसानी से समझ सके।
डीडीए की नव गठित सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैजल ने दिल्ली मास्टर प्लान-2041 के मसौदे की समीक्षा की।
बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “एमपीडी 2041 को सरल भाषा में तैयार कर आम आदमी का दस्तावेज बनाने पर जोर दिया। इसमें चित्रों का उपयोग करने का निर्देश दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।