जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसे तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By भाषा | Published: December 2, 2020 02:30 PM2020-12-02T14:30:52+5:302020-12-02T14:30:52+5:30

Leopard sneaked into Jolly Grant airport | जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसे तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया

जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसे तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला गया

ऋषिकेश, दो दिसंबर उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे में घुसे मादा तेंदुए को वन विभाग के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी जीएस मर्तोलिया ने बुधवार को बताया कि हवाई अड्डे में मंगलवार को तेंदुआ घुस आया था और हवाई जहाजों के इंजनों के शोर के कारण करीब सवा साल की मादा तेंदुआ दिन भर पाइप में दुबकी रही और बाद में जब अंतिम विमान भी चला गया और वातावरण शांत हो गया तो उसे सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद कर लिया गया ।

उन्होंने बताया कि फिलहाल तेंदुए को देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज में रखा गया है जहां उसकी देखभाल की जा रही है ।

देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम बड़कोट जाकर तेंदुए की जाँच करेगी और उसके बाद ही उसे सुरक्षित जंगल में छोडने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा ।

गौरतलब है कि तीन तरफ से जंगल से घिरे हवाई अड्डे में मंगलवार को तेंदुआ घुस आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard sneaked into Jolly Grant airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे