श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में छुपे बैठे तेंदुए ने छह वनकर्मियों को घायल किया, गोली मारनी पड़ी, मौत 

By भाषा | Published: July 2, 2019 04:56 PM2019-07-02T16:56:44+5:302019-07-02T16:56:44+5:30

गढ़वाल रेंज के वन संरक्षक नित्यानंद पांडेय ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे वनकर्मियों पर उसने हमला कर दिया जिसके बाद सरकार द्वारा नियुक्त शिकारी जॉय हुकिल को आत्मरक्षा में उस पर गोली चलानी पड़ी। हालांकि, उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले में सभी बच गये और उन्हें मामूली चोटें ही आयीं है।

Leopard seated in Srinagar Medical College injured six actors, shot dead, death | श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में छुपे बैठे तेंदुए ने छह वनकर्मियों को घायल किया, गोली मारनी पड़ी, मौत 

पांडेय ने बताया कि रविवार को घायल हुए तीनों व्यक्तियों को भी मामूली चोटें लगी थीं। 

Highlightsटीम पर अचानक कॉलेज के फार्माकोलॉजी ब्लॉक के एक कमरे से बाहर निकलकर तेंदुए ने हमला बोल दिया।पांडेय ने बताया कि हुकिल ने त्वरित निर्णय लेते हुए तेंदुए पर दो गोलियां दाग दीं और स्थिति को संभाल लिया।

उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिन से छुपे बैठे तेंदुए ने मंगलवार को उसे पकड़ने के लिये मशक्कत कर रही वन विभाग की टीम पर हमला कर छह वनकर्मियों को घायल कर दिया जिसके बाद उसे गोली मारनी पड़ी जिससे उसकी मौत हो गई।

गढ़वाल रेंज के वन संरक्षक नित्यानंद पांडेय ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहे वनकर्मियों पर उसने हमला कर दिया जिसके बाद सरकार द्वारा नियुक्त शिकारी जॉय हुकिल को आत्मरक्षा में उस पर गोली चलानी पड़ी। हालांकि, उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले में सभी बच गये और उन्हें मामूली चोटें ही आयीं है।

अभियान की निगरानी कर रहे वन विभाग के अधिकारियों की टीम में शामिल पांडेय ने बताया कि एक-एक कर कमरे की तलाशी ले रहे वन कर्मियों की टीम पर अचानक कॉलेज के फार्माकोलॉजी ब्लॉक के एक कमरे से बाहर निकलकर तेंदुए ने हमला बोल दिया।

पांडेय ने बताया कि हुकिल ने त्वरित निर्णय लेते हुए तेंदुए पर दो गोलियां दाग दीं और स्थिति को संभाल लिया। तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियानों के दौरान अक्सर सरकार द्वारा नियुक्त शिकारियों की मदद लेनी पड़ती हैं।

रविवार को मेडिकल कॉलेज में घुसने के बाद भी तेंदुए ने दो सुरक्षाकर्मियों तथा कॉलेज के एक अन्य स्टॉफ को भी हमला कर घायल कर दिया था जिसके बाद छात्रों तथा क्षेत्र के अन्य लोगों में दहशत फैल गयी थी। पांडेय ने बताया कि रविवार को घायल हुए तीनों व्यक्तियों को भी मामूली चोटें लगी थीं। 

Web Title: Leopard seated in Srinagar Medical College injured six actors, shot dead, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे