मध्यप्रदेश में तेंदुआ मृत मिला, करंट से मौत की आशंका

By भाषा | Updated: December 20, 2020 17:53 IST2020-12-20T17:53:57+5:302020-12-20T17:53:57+5:30

Leopard found dead in Madhya Pradesh, fear of death due to current | मध्यप्रदेश में तेंदुआ मृत मिला, करंट से मौत की आशंका

मध्यप्रदेश में तेंदुआ मृत मिला, करंट से मौत की आशंका

सिवनी (मप्र), 20 दिसंबर मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में एक तेंदुए की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।

पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने रविवार को बताया कि पेंच बाघ अभयारण्य के रूखड़ बफर जोन के गंडाटोला बीट में शनिवार को एक मादा तेंदुए का शव मिला है।

उन्होंने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ‘डॉग स्क्वॉड’ से घटनास्थल व आसपास के इलाके में तलाशी करवाई, लेकिन शिकार से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिले।

परिहार ने बताया कि साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर जांच कराई गई।

उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि बिजली लाइन का तार न दिखने के कारण पेड़ से छलांग लगाते वक्त तेंदुआ 11 किलोवाट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हुई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard found dead in Madhya Pradesh, fear of death due to current

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे