मध्यप्रदेश में तेंदुआ मृत मिला, करंट से मौत की आशंका
By भाषा | Updated: December 20, 2020 17:53 IST2020-12-20T17:53:57+5:302020-12-20T17:53:57+5:30

मध्यप्रदेश में तेंदुआ मृत मिला, करंट से मौत की आशंका
सिवनी (मप्र), 20 दिसंबर मध्यप्रदेश के पेंच बाघ अभयारण्य में एक तेंदुए की कथित तौर पर करंट लगने से मौत हो गई।
पेंच बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार ने रविवार को बताया कि पेंच बाघ अभयारण्य के रूखड़ बफर जोन के गंडाटोला बीट में शनिवार को एक मादा तेंदुए का शव मिला है।
उन्होंने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ‘डॉग स्क्वॉड’ से घटनास्थल व आसपास के इलाके में तलाशी करवाई, लेकिन शिकार से जुड़े कोई साक्ष्य नहीं मिले।
परिहार ने बताया कि साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर जांच कराई गई।
उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि बिजली लाइन का तार न दिखने के कारण पेड़ से छलांग लगाते वक्त तेंदुआ 11 किलोवाट की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हुई होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।