मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मृत मिला तेंदुआ

By भाषा | Updated: February 2, 2021 19:58 IST2021-02-02T19:58:48+5:302021-02-02T19:58:48+5:30

Leopard found dead in Harda district of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मृत मिला तेंदुआ

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में मृत मिला तेंदुआ

हरदा (मप्र) , दो फरवरी मध्यप्रदेश के हरदा जिले के आंबा गांव के जंगल में एक तेंदुआ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी रमेश राठौर ने मंगलवार को बताया कि प्रथम दृष्टया इस तेंदुए की मौत करंट लगने से होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि हरदा वन परिक्षेत्र के तेमागाव रेंज के आंबा गांव के जंगल में सोमवार को यह तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। उन्होंने ब ताया कि इसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली।

राठौर ने बताया कि अज्ञात लोगों ने इलाके में बिजली के तार में करंट लगाया था, जिसके कारण इसकी चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard found dead in Harda district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे