ऋण देने वाली कंपनी ने किया परेशान, व्यक्ति ने की खुदकुशी

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:09 IST2020-12-18T19:09:08+5:302020-12-18T19:09:08+5:30

Lending company upset, person commits suicide | ऋण देने वाली कंपनी ने किया परेशान, व्यक्ति ने की खुदकुशी

ऋण देने वाली कंपनी ने किया परेशान, व्यक्ति ने की खुदकुशी

हैदराबाद (तेलंगाना), 28 दिसंबर ऑनलाइन ऋण मुहैया कराने वाली एक कंपनी द्वारा परेशान किये जाने पर 28 साल के एक व्यक्ति ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। व्यक्ति ने इस कंपनी से ऋण ले रखा था।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पी. सुनील ने बुधवार को फांसी लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गयी थी।

पुलिस के अनुसार ऋण प्रदाता कंपनी ने यह कहते हुए संदेश भेजना शुरू कर दिया था कि वह उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को (मोबाइल पर) संदेश भेजकर बताएगा कि उसने ऋण नहीं चुकाया है और इस तरह उसे बदनाम कर देगा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसने कई ऋण प्रदाताओं से ऋण ले रखा था और उनमें से कुछ का ऋण नहीं चुका पाया था। वह तनाव में था क्योंकि ऋणु चुकाने के लिए उस पर दवाब बढ़ने लगा था ।’’

इसी तरह की एक अन्य घटना में, सिद्धिपेट में 25 साल की एक महिला ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उसने मोबाइल एप आधारित एक ऋण प्रदाता से ऋण लिया था, जिसने उसके परिचित लोगों को यह संदेश भेज दिया था कि वह ऋण नहीं चुका पाई है। इस कारण वह बहुत परेशान थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lending company upset, person commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे