मथुरा में किसान से जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने वाला लेखपाल निलंबित

By भाषा | Published: September 4, 2021 06:00 PM2021-09-04T18:00:11+5:302021-09-04T18:00:11+5:30

Lekhpal suspended for taking bribe for metering land from farmer in Mathura | मथुरा में किसान से जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने वाला लेखपाल निलंबित

मथुरा में किसान से जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने वाला लेखपाल निलंबित

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में किसान की जमीन की पैमाइश के एवज में दो हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल को प्राथमिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को मांट तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी रामदत्त राम ने दी। उन्होंने बताया, ‘‘कुछ दिन पूर्व मांट तहसील के नौहझील विकास खण्ड के गांव आजनौठ के जिस लेखपाल रतन सिंह का किसान यतेंद्र सिंह की जमीन की पैमाइश के लिए दो हजार रुपए लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, उसकी प्रारम्भिक जांच में मामला सही पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा जिलाधिकारी के निर्देश पर विस्तृत जांच बैठा दी गई है।’’ उल्लेखनीय है कि वायरल वीडियो में लेखपाल रतन सिंह आजनौठ के किसान यतेंद्र सिंह के घर पर बैठकर दो हजार रुपए के नोट लेते हुए देखे जा रहे हैं। उक्त धनराशि लेने के बाद भी लेखपाल को कुल पंद्रह हजार रुपए की मांग करते हुए देखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lekhpal suspended for taking bribe for metering land from farmer in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे