लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: July 7, 2021 12:45 IST2021-07-07T12:45:31+5:302021-07-07T12:45:31+5:30

लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
बांदा (उप्र), सात जुलाई बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक लेखपाल ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि तिंदवारी रोड़ में गल्ला मंडी के पास रह रहे लेखपाल विवेक कुमार (30) ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि लेखपाल शराब पीने का आदी था और घर में कलह के चलते उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।