उत्तराखंड में कोविड व्यवस्थाओं पर विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे विधायक

By भाषा | Updated: April 28, 2021 19:27 IST2021-04-28T19:27:29+5:302021-04-28T19:27:29+5:30

Legislators will be able to spend one crore rupees from the MLA fund on Kovid arrangements in Uttarakhand | उत्तराखंड में कोविड व्यवस्थाओं पर विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे विधायक

उत्तराखंड में कोविड व्यवस्थाओं पर विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे विधायक

देहरादून, 28 अप्रैल उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कोविड व्यवस्थाओं के लिये विधायक निधि से एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने को अपनी स्वीकृति दे दी ।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी व्यवस्थाओं पर एक-एक करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे ।

मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और विशेषकर सुदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड के खिलाफ जंग जीतने में मदद करेंगे।

उनियाल ने बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधायक आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर जैसी जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने क्षेत्र के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रूपये तक की राशि जारी कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से सूदूरवर्ती गांवों के उन प्राथमिक एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी वह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी जो बड़े अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Legislators will be able to spend one crore rupees from the MLA fund on Kovid arrangements in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे