उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी दल से अलग बैठेंगे भाजपा से निष्कासित विधायक चैंपियन

By भाषा | Published: December 4, 2019 03:10 PM2019-12-04T15:10:38+5:302019-12-04T15:11:31+5:30

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन में इसकी घोषणा की। अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिसंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने एक पत्र में उन्हें चैंपियन को पार्टी से निष्कासित किये जाने की सूचना दी थी और इसी संदर्भ में आज संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने भी उन्हें एक पत्र दिया।

Legislator champion expelled from BJP in Uttarakhand assembly will separate from ruling party | उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी दल से अलग बैठेंगे भाजपा से निष्कासित विधायक चैंपियन

रावत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले नौ विधायकों में चैंपियन भी शामिल थे।

Highlightsचैंपियन के लिए सत्ताधारी भाजपा से अलग एक सीट आवंटित कर दी है और वह सदन में भाजपा के सदस्य नहीं हैं।चैंपियन को अनुशासनहीनता के कारण इस वर्ष जुलाई में भाजपा ने पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया था।

अनुशासनहीनता के कारण भाजपा से निष्कासित किए गए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी दल से अलग सीट आवंटित कर दी गयी।

यहां राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन में इसकी घोषणा की। अध्यक्ष ने बताया कि तीन दिसंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने एक पत्र में उन्हें चैंपियन को पार्टी से निष्कासित किये जाने की सूचना दी थी और इसी संदर्भ में आज संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने भी उन्हें एक पत्र दिया।

अग्रवाल ने कहा कि दोनों पत्रों का संज्ञान लेते हुए उन्होंने चैंपियन के लिए सत्ताधारी भाजपा से अलग एक सीट आवंटित कर दी है और वह सदन में भाजपा के सदस्य नहीं हैं। अक्सर विवादों में घिरने वाले चैंपियन को अनुशासनहीनता के कारण इस वर्ष जुलाई में भाजपा ने पार्टी से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया था।

अपने समर्थकों के साथ शराब पीते और कई बंदूकों को हाथ में उठाये नृत्य करते विधायक चैंपियन का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की थी। इससे पहले, जून में भाजपा ने चैंपियन को तीन माह के लिये निलंबित कर दिया था और पार्टी संगठन की गतिविधियों में उनके शामिल होने पर रोक लगा दी थी।

वर्ष 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले नौ विधायकों में चैंपियन भी शामिल थे। बाद में उन्होंने अन्य कांग्रेसी विधायकों की तरह भाजपा का दामन थाम लिया था।

Web Title: Legislator champion expelled from BJP in Uttarakhand assembly will separate from ruling party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे