लाइव न्यूज़ :

कानूनी प्रतिबंध, मशहूर नर्मदा घाट पर सेल्फी खींची, तो जाना पड़ सकता है जेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2019 14:25 IST

खरगोन के जिलाधिकारी गोपालचंद्र डाड ने बताया, "मुझे मीडिया के जरिये पता चला है कि जिले के खलघाट, नावड़ाटोड़ी, सिरवेल महादेव आदि स्थानों पर नदियों और जलभराव वाले अन्य स्थानों पर लापरवाहीपूर्वक सेल्फी खींचे जाने के कारण दुर्घटना से जनहानि हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देधारा 188 के तहत मुजरिम को एक महीने तक के कारावास या 200 रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं का प्रावधान है। सेल्फी खींचे जाने पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कानूनी पाबंदी लगा दी है।

भारी बारिश के चलते नर्मदा और अन्य नदियों में बाढ़ के मद्देनजर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में प्रशासन ने घाटों और जलभराव वाले अन्य स्थानों पर सेल्फी खींचने के पर दो महीनों के लिये कानूनी प्रतिबंध लगा दिया है।

खरगोन के जिलाधिकारी गोपालचंद्र डाड ने बताया, "मुझे मीडिया के जरिये पता चला है कि जिले के खलघाट, नावड़ाटोड़ी, सिरवेल महादेव आदि स्थानों पर नदियों और जलभराव वाले अन्य स्थानों पर लापरवाहीपूर्वक सेल्फी खींचे जाने के कारण दुर्घटना से जनहानि हुई है। इसलिये मैंने नर्मदा, कुंदा और अन्य नदियों के घाटों, पुल-पुलियाओं और रपटों समेत जलभराव वाले सभी स्थानों पर किसी व्यक्ति या जन समूह द्वारा सेल्फी खींचे जाने पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कानूनी पाबंदी लगा दी है।"

उन्होंने बताया कि खरगोन जिले के जिन स्थानों पर 26 अक्टूबर तक सेल्फी खींचे जाने पर पाबंदी लगायी गयी है, उनमें इंदौर से करीब 100 किलोमीटर दूर मशहूर पर्यटन स्थल महेश्वर के नर्मदा घाट भी शामिल हैं। प्रशासन ने वहां इस पाबंदी को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगा दिये हैं।

डाड ने बताया कि सूबे के सिवनी में जिलाधिकारी के रूप में पिछले साल पदस्थ रहने के दौरान उन्होंने एक बांध और जलभराव वाले अन्य स्थानों के पास सेल्फी खींचने पर सीआरपीसी की धारा 144 के ही तहत पाबंदी लगायी थी। उन्होंने दावा किया कि इस कानूनी प्रावधान के बाद सिवनी में जलभराव वाले क्षेत्रों में लोगों के लापरवाहीपूर्वक सेल्फी खींचने के दौरान डूबकर मरने के हादसों में कमी आयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लगाये गये किसी प्रशासनिक प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी के आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का प्रावधान है।

भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मुजरिम को एक महीने तक के कारावास या 200 रुपये तक के जुर्माने या दोनों सजाओं का प्रावधान है। 

टॅग्स :बाढ़कमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

भारतउथली नदियों में कैसे समाएं सावन-भादों!, कई दशकों के रिकॉर्ड टूटा

भारतमनोरंजन के तिलिस्म को तोड़कर भयावह यथार्थ दिखाए कौन?

भारतकिसानों को सहायता के बाद सक्षम बनाना भी आवश्यक, 6 महीनों में 543 किसानों ने जान दी

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू