Leader Of Opposition In Lok Sabha: 'राहुल गांधी को 'पढ़ना' होगा, 'होमवर्क' भी करना होगा, मोदी के सामने बैठने के लिए', माधवी लता ने कहा
By धीरज मिश्रा | Updated: June 9, 2024 17:46 IST2024-06-09T17:43:16+5:302024-06-09T17:46:03+5:30
Leader Of Opposition In Lok Sabha: हैदराबाद से बीजेपी नेता माधवी लता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में मोदी जी के सामने बैठने के लिए पढ़ना पड़ेगा, होमवर्क करना होगा, शांत होकर सुनना होगा।

Photo credit twitter
Leader Of Opposition In Lok Sabha: हैदराबाद से बीजेपी नेता माधवी लता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में मोदी जी के सामने बैठने के लिए पढ़ना पड़ेगा, होमवर्क करना होगा, शांत होकर सुनना होगा। माधवी लता ने कहा कि मोदी जी के सामने बैठने से उन्हें कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुण्य की बात है कि राहुल गांधी पीएम मोदी के सामने बैठेंगे। उनका व्यक्तित्व अच्छा होगा।
#WATCH | Delhi | On the third term of Modi government, BJP leader Madhvi Latha says, "...The country has become tired of Congress and this is the reason Modi has become prime minister again...Modi ji has selected pearls and diamonds (ministers) for this Cabinet to take India to a… pic.twitter.com/H5RZgkxsqw
— ANI (@ANI) June 9, 2024
भगवान ने उन पर दया कर दी है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि शनिवार कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी को संसद में विपक्ष का नेता बनाने का एक-लाइन प्रस्ताव पारित किया। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें।
हालांकि, राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कुछ समय मांगा है। अब राहुल गांधी के पाले में गेंद हैं। वह चाहेंगे तो नेता प्रतिपक्ष बनेंगे नहीं तो किसी और के नाम की घोषणा कर सकते हैं। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि राहुल गांधी ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीटों से जीत हासिल की है। हालांकि, आगे वह कौन सी सीट छोड़ेंगे, यह फैसला भी उन्हें लेना है।
यहां बताते चले कि लोकसभा चुनाव 2024 में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। लेकिन, बीजेपी, जेडीयू-टीडीपी के साथ मिलकर देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने जा रही है। 9 जून को शाम 7:15 बजे मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।
राहुल के नेता प्रतिपक्ष बनने पर क्या कहते हैं कांग्रेसी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष का पद लेना चाहिए। कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं। मेरी व्यक्तिगत राय हमेशा राहुल गांधी को अग्रणी स्थिति में देखने की है।