काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : तोगड़िया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:21 IST2021-12-04T18:21:53+5:302021-12-04T18:21:53+5:30

Law should be made to build temples in Kashi and Mathura: Togadia | काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : तोगड़िया

काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : तोगड़िया

भदोही, चार दिसंबर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के अध्‍यक्ष प्रवीण भाई तोगडि़या ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से धारा 370 के अधिकतर प्रावधान हटाये गये उसी तरह से काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए।

यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने आये तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''जिस तरह से जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 हटायी गयी है, उसी तरह से काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए क़ानून लाया जाना चाहिए।''

हालांकि तोगड़िया ने उम्मीद जताई कि ''धारा 370 हट गया तो यह भी हो जाएगा। कानून बनाकर सरकार को दोनों जगह मंदिर बनाना चाहिए।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''हम तो भगवा, जोगी और योगियों के समर्थक रहे हैं।''

योगी सरकार की दोबारा वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती बड़ी है। तोगड़िया ने कहा कि कुछ वरिष्ठ लोगों से बातचीत हो रही थी तो लोगों ने कहा कि जो वोट मिलता था उसमें चालीस प्रतिशत वोट नहीं मिलेगा, इसलिए मेहनत करनी पड़ेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधों के बारे में तोगड़िया ने कहा, ''वो प्रधानमंत्री हैं और मैं एक छोटा व्‍यक्ति हूं तो प्रधानमंत्री से एक छोटे व्‍यक्ति के संबंध कैसे हो सकते हैं।''

मोदी से पुराने रिश्‍तों की याद दिलाने पर उन्‍होंने कहा कि ''सत्ता में जाने के बाद पुराने रिश्ते का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उन्हें अब बाबरी मस्जिद वाले अंसारी पसंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law should be made to build temples in Kashi and Mathura: Togadia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे