कानून मंत्री रिजीजू ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: November 7, 2021 14:44 IST2021-11-07T14:44:42+5:302021-11-07T14:44:42+5:30

Law Minister Rijiju targets Congress on India-China border issue | कानून मंत्री रिजीजू ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना

कानून मंत्री रिजीजू ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर कांग्रेस पर साधा निशाना

नयी दिल्ली, सात नवंबर कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सरकार की ‘‘विश्वसनीयता’’ पर सवाल उठाने के लिए कथित तौर पर विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला देने के लिए कांग्रेस पर रविवार को निशाना साधा।

उन्होंने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी की लोकसभा में चीन पर कथित टिप्पणियों का एक छोटा वीडियो एक बार फिर साझा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय कांग्रेसियों, चीन सीमा मुद्दे पर बोलने से पहले कांग्रेस सरकार के रक्षा मंत्री की बात सुनें।’’

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन को दी गई ‘क्लीनचिट’ वापस लेते हुए माफी मांगनी चाहिए और देश को यह बताना चाहिए कि चीन के साथ लगी सीमाओं पर अप्रैल, 2020 की यथास्थिति कब तक बहाल होगी। पार्टी ने पेंटागन की एक रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें दावा किया गया कि चीन अरुणाचल प्रदेश में 4.5 किलोमीटर तक घुस गया है।

सिलसिलेवार ट्वीट कर रिजीजू ने दावा किया ‘‘कुछ दुर्भावनापूर्ण मीडिया’’ ने लिखा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के भीतर एक गांव बसा लिया है और फिर उस इलाके का थोड़ा-सा जिक्र किया है जहां चीन ने 1959 में कब्जा जमा लिया था। आपका उद्देश्य क्या है?’’

रिजीजू ने कहा कि ‘‘ये लोग’’ जानबूझकर भारतीय सेना पर यकीन नहीं करते बल्कि ‘‘राष्ट्र का मनोबल गिराने की दुर्भावनापूर्ण मंशा के साथ हमारी सरकार की विश्वसनीयता और हमारी सेना की ताकत पर सवाल खड़ा करने के लिए एक भ्रामक शीर्षक बनाने’’ के वास्ते एक विदेशी कहानी का तुरंत संदर्भ दे दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Law Minister Rijiju targets Congress on India-China border issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे