जयपुर के साथ ही अब जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जैसलमेर में भी उतरेंगी विदेशों से वापस लौट रहे प्रवासी राजस्थानियों की उड़ानें

By धीरेंद्र जैन | Published: July 4, 2020 12:36 AM2020-07-04T00:36:43+5:302020-07-04T00:36:43+5:30

विदेशों से लौट रहे राजस्थानियों को सरकार जयपुर के साथ ही जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भी उतारने की तैयारियां कर रही है।

Last Updated: 3rd July, 2020 09:16 IST Vande Bharat Mission: Rajasthan Govt Makes Arrangements To Land Flights At 4 More Places | जयपुर के साथ ही अब जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जैसलमेर में भी उतरेंगी विदेशों से वापस लौट रहे प्रवासी राजस्थानियों की उड़ानें

जयपुर के साथ ही अब जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जैसलमेर में भी विदेशों से लौट रहे प्रवासियो की उड़ानें उतरेंगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान सरकार वंदे भारत के तहत आने वाली फ्लाइटों को जयपुर के अलावा अन्य 4 शहरो में उतारने की तैयारी में है।फ्लाइटों को जयपुर के साथ ही जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भी उतारने की तैयारियां की जा रही हैं।

जयपुर।राजस्थान सरकार के एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विदेशों से वापस लौट रहे प्रवासियों की उड़ानों को प्रदेश की राजधानी जयपुर के साथ ही जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में भी उतारने की तैयारियां की जा रही हैं, वहीं इन सभी जिलों के जिला कलक्टरों को एयरपोर्ट के पास ही संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 18785 पर पहुंच गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 23 सीकर में आए हैं। वहीं, जयपुर में 21, कोटा में 20, दौसा में 17, उदयपुर में 9, बीकानेर में 8, हनुमानगढ़ और राजसमंद में 6-6, अजमेर में 4, बाड़मेर और झुंझुनू में 2-2, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेष में हुई 5 कोरोना पीड़ित लोगों की मौत के बाद प्रदेष में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 435 पर पहुंच गया है।

8.54 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए थे। प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 54 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 18785 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं, इनमें से 14930 मरीज उपचार के बाद पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 435 मरीजों की कोरोना के चलते अब तक प्रदेष में मौत हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में महज 3307 एक्टिव मामले ही शेष रहे हैं।

जयपुर में सामने आए हैं सबसे ज्यादा मामले

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 3411 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर के हैं। वहीं, जोधपुर में 2862 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1671, पाली में 1146, उदयपुर में 744, कोटा में 702, धौलपुर में 701, नागौर में 658, अलवर में 599, सीकर में 590, अजमेर में 544, सिरोही में 522, डूंगरपुर में 448, बाड़मेर में 392, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 374, बीकानेर में 369, चूरू में 328, जालौर में 309, राजसमंद में 273, भीलवाड़ा में 264, चित्तौड़गढ़ में 211 और टोंक में 202 कोरोना पॉजीटिव अब तक मिल चुके हैं।

वहीं, दौसा में 163, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), सवाई माधोपुर में 107, करौली में 104, बांसवाड़ा में 99, हनुमानगढ़ में 79, बारां में 67, श्रीगंगानगर में 59, प्रतापगढ़ में 42 और बूंदी में 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से आए 127 लोग भी कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं।

कोरोना संक्रमण से हो चुकी है 435 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक हुई 435 लोगों की मौतों में से सर्वाधिक 163 मरीजों की मौत जयपुर में हुई है। वहीं, जोधपुर में 53, भरतपुर में 37, कोटा में 23, अजमेर में 19, बीकानेर में 15, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 7, अलवर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, सीकर, धौलपुर और भीलवाड़ा में 6-6, करौली, बाड़मेर और बारां में 4-4, श्रीगंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा, झुंझुनू और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्य से राजस्थान मं आए 28 व्यक्तियों की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है।

Web Title: Last Updated: 3rd July, 2020 09:16 IST Vande Bharat Mission: Rajasthan Govt Makes Arrangements To Land Flights At 4 More Places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे