टीका-भगवा पहनकर समुद्र के रास्ते भारत में दाखिल हुए लश्कर के 6 आतंकी, हाई अलर्ट पर तमिलनाडु!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 23, 2019 11:01 AM2019-08-23T11:01:42+5:302019-08-23T11:05:07+5:30

इंटेलिजेंस इनपुट्स के मुताबिक आतंकवादी श्रीलंका के रास्‍ते भारत में प्रवेश किए हैं। इन 6 आतंकवादियों में एक पाकिस्‍तानी और पांच श्रीलंका के तमिल आतंकी है।

Lashkar terrorists entering Tamilnadu, State on High Alert After intelligence Inputs | टीका-भगवा पहनकर समुद्र के रास्ते भारत में दाखिल हुए लश्कर के 6 आतंकी, हाई अलर्ट पर तमिलनाडु!

टीका-भगवा पहनकर समुद्र के रास्ते भारत में दाखिल हुए लश्कर के 6 आतंकी, हाई अलर्ट पर तमिलनाडु!

Highlightsगुरुवार रात 11.30 बजे पुलिस कमिश्नर और सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट भेजा गया है।सभी आतंकवादी मुस्लिम हैं लेकिन उन्‍होंने हिंदुओं की तरह से वेशभूषा धारण कर रखा है।

लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकी तमिलनाडु में दाखिल हो चुके हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इनपुट मुख्य रूप से कोयम्बटूर शहर के लिए है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं और सघन जांच की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार रात 11.30 बजे पुलिस कमिश्नर और सभी पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट भेजा गया है। माना जा रहा है कि आतंकवादी श्रीलंका के रास्‍ते भारत में प्रवेश किए हैं। इन 6 आतंकवादियों में एक पाकिस्‍तानी और पांच श्रीलंका के तमिल आतंकी है। ये सभी आतंकवादी मुस्लिम हैं लेकिन उन्‍होंने हिंदुओं की तरह से वेशभूषा धारण कर रखा है। लश्‍कर आतंकवादियों ने तिलक और भभूत लगा रखा है। 

आतंकियों को पकड़ने के लिए इंटेलिजेंस सभी जिलों और कोस्टल इलाकों में सक्रिय है। अधिकारियों ने सभी नावों की आवाजाही पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मछुवारों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार रात से ही ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इसमें पुलिस स्टेशनों के साथ, मंदिर, लॉज और सार्वजनिक स्थान शामिल हैं।

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को श्रीलंका के बारे में जारी अलर्ट सही साबित हुआ था। श्रीलंका में ईस्टर संडे पर आतंकी हमले से 17 दिन पहले भी भारत ने अलर्ट कर दिया था। 

Web Title: Lashkar terrorists entering Tamilnadu, State on High Alert After intelligence Inputs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे