जम्मू-कश्मीर के रियासी से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

By भाषा | Updated: February 18, 2021 18:56 IST2021-02-18T18:56:18+5:302021-02-18T18:56:18+5:30

Large number of weapons recovered from Jammu and Kashmir Reasi | जम्मू-कश्मीर के रियासी से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के रियासी से बड़ी संख्या में हथियार बरामद

जम्मू, 18 फरवरी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सुदूर जंगल के इलाके से सुरक्षा बलों ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये हैं।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि बरामद हथियारों में एके-47 रायफल, सीलंबद बक्से में गोलियां, एक सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर), 303 बोर की एक राइफल और दो चीनी पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां मिली हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि सेना और पुलिस ने मक्खीधर जंगल वाले इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि जम्मू क्षेत्र के पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पुलिस और भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बरामदगी हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने बुधवार और गुरुवार कर दरमियानी रात को अभियान चलाया और सीमा पार से तस्करी कर लाए गए हथियार बरामद किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Large number of weapons recovered from Jammu and Kashmir Reasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे