बनिहाल/जम्मू, 19 दिसम्बर जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की शाम को हुए भूस्खलन से जम्मू जाने वाले सैकड़ों वाहन फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि चंदेरकोट क्षेत्र के भौम में सड़क पर भूस्खलन हुआ और इससे राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।
उन्होंने कहा कि मलबे से टकराने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये लेकिन उसमें सवार लोग बच गये।
अधिकारियों ने बताया कि सड़क का रखरखाव करने वाली एजेंसियों ने मलबा हटाने और राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और इसमें लगभग चार घंटे लगने की उम्मीद है।
इससे पूर्व दिन में रामबन के नचलाना में एक ट्रक पलटने के कारण राजमार्ग अस्थायी रूप से अवरुद्ध हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।