नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, एजेंसी ने किया है तलब, जानें वजह

By अनिल शर्मा | Published: March 11, 2023 10:37 AM2023-03-11T10:37:14+5:302023-03-11T12:42:33+5:30

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में बिहार के कई शहरों में छापेमारी की।

land-for-job case CBI summoned Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav March 11 | नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, एजेंसी ने किया है तलब, जानें वजह

नौकरी के बदले जमीन घोटाला: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, एजेंसी ने किया है तलब, जानें वजह

Highlights सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव को यह दूसरा समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने पहला समन 4 फरवरी को जारी किया था। मामले में ईडी ने शुक्रवार को धनशोधन जांच के सिलसिले में बिहार के कई शहरों में छापेमारी की।

पटनाः सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ के संबंध में राजद नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आज 11 मार्च को तलब किया है। हालांकि तेजस्वी अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण CBI के सामने पेश नहीं होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के छापे के बाद उनकी पत्नी को कल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे गर्भवती है और  12 घंटे की पूछताछ के बाद BP की समस्या के कारण बेहोश हो गईं।

गौरतलब है कि सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव को यह दूसरा समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने पहला समन 4 फरवरी को जारी किया था। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। वहीं शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में बिहार के कई शहरों में छापेमारी की।

छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की तीन पुत्रियों और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के परिसरों में की गई।अधिकारियों ने कहा कि यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मनोज झा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ छापेमारी में केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी ‘‘किसी और की पटकथा’’ का अनुसरण कर रही हैं। झा ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ ‘‘छापे’’ बिहार में पिछले साल अगस्त में सरकार बदलने की ‘‘प्रतिक्रिया’’ हैं। 

Web Title: land-for-job case CBI summoned Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav March 11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे