राजद की रजत जयंती का अगले हफ्ते उद्घाटन लालू यादव करेंगे:तेजस्वी

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:55 IST2021-06-29T22:55:07+5:302021-06-29T22:55:07+5:30

Lalu Yadav will inaugurate RJD's silver jubilee next week: Tejashwi | राजद की रजत जयंती का अगले हफ्ते उद्घाटन लालू यादव करेंगे:तेजस्वी

राजद की रजत जयंती का अगले हफ्ते उद्घाटन लालू यादव करेंगे:तेजस्वी

पटना, 29 जून राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अगले हफ्ते पार्टी के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। लालू के छोटे पुत्र और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की और कहा कि उनके पिता अपने खराब स्वास्थ्य के कारण ऑनलाइन माध्यम से राजद की रजत जयंती का उद्घाटन करेंगे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पटना में आयोजित राजद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के कार्यकर्ताओं को पांच जुलाई को लालू जी के साथ फिर से बातचीत करने का मौका मिलेगा, जब वह हमारे रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। हमें अपने उद्घाटन समारोह को मुख्य रूप से ऑनलाइन माध्यम तक सीमित रखना होगा क्योंकि बिहार सरकार किसी भी राजनीतिक समारोह की अनुमति नहीं दे रही है।’’

चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे लालू कुछ महीने पहले झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर जेल से छूटे थे और बीमार राजद सुप्रीमो तब से नई दिल्ली में अपनी बडी पुत्री और सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं।

इससे पूर्व पार्टी की जिला इकाई के प्रमुखों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि क्या यह महज संयोग था कि बिहार में उसी समय के आसपास लॉकडाउन की घोषणा की गई, जब लालू जी को रिहा किया गया था। हमें अपने नेता के हमारे बीच न होने पर किसी भी हाल में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हम राज्य विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी हैं और हमें छल से सत्ता से वंचित किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास जो भी अवसर है हम उसका अधिकतम लाभ उठाएं। पांच जुलाई को हर चौक-चौराहे पर लालू यादव की तस्वीर वाले पार्टी के पोस्टर लगाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lalu Yadav will inaugurate RJD's silver jubilee next week: Tejashwi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे