राहुल गांधी के इस्तीफे के चर्चा पर जेल में बंद लालू यादव ने कहा- 'इस्तीफा देना आत्मघाती कदम होगा'

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2019 01:19 PM2019-05-28T13:19:55+5:302019-05-28T13:19:55+5:30

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था।

Lalu Prasad Yadav says Rahul Gandhi's resignation will be suicidal for Congress, anti-Sangh forces | राहुल गांधी के इस्तीफे के चर्चा पर जेल में बंद लालू यादव ने कहा- 'इस्तीफा देना आत्मघाती कदम होगा'

राहुल गांधी के इस्तीफे के चर्चा पर जेल में बंद लालू यादव ने कहा- 'इस्तीफा देना आत्मघाती कदम होगा'

Highlightsलालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ विपक्ष चुनाव हार गया है. लालू की पार्टी बिहार में महागठबंधन को लीड कर रही थी और यही कारण है कि उसने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट जीत नहीं पाई।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना आत्मघाती कदम होगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा देना न केवल कांग्रेस के लिए बल्कि उन दलों के लिए भी आत्मघाती होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले पर लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.' उन्होंने कहा है, ’राहुल गांधी का ऐसा कदम भाजपा के जाल में फंसने जैसा होगा. उन्होंने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार से परे हटकर जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कोई काबिज होगा, वैसे ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ब्रिगेड के लोग उसे कठपुतली करार देना शुरू कर देंगे और ये लोग अगले आम चुनाव तक उस पर खेलेंगे. राहुल को अपने राजनीतिक विरोधियों को ऐसा मौका नहीं देना चाहिए?

विपक्ष को इस बात पर विचार करना होगा की आखिर चूक कहां हो गई?: लालू यादव 

लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के खिलाफ विपक्ष चुनाव हार गया है. सांप्रदायिक और फांसीवादी ताकतों को हटाने में लगे सभी विपक्षी दलों को अपनी संयुक्त हार स्वीकार करनी होगी. उन्हें इस बात पर विचार करना होगा की आखिर चूक कहां हो गई? उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए एकजुट हुई थीं, लेकिन वो इस पर पूरे देश का नैरेटिव नहीं सेट कर पाईं. विपक्षी दलों ने यह लड़ाई विधानसभा चुनाव की तरह लडी. वो खुद को भाजपा के विकल्प के रूप में नहीं पेश कर पाईं.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से राजद प्रमुख लालू यादव परेशान हैं और वह खाना भी छोड़ चुके थे. हालांकि डाक्टरों के सलाह पर उन्होंने खाना लेना शुरू कर दिया है. लेकिन पांच दिन बाद तक उनसे पार्टी के किसी सीनियर नेता या फिर उनके घरवालों ने भी मुलाकात नहीं की है. रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव की खराब तबियत के बारे में सभी को जानकारी है. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से अब तक उनसे मुलाकात करने कोई भी नहीं पहुंचा है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो इस हार से लालू हताश और चिंतित हैं, क्योंकि पार्टी की स्थापना के बाद से ये पहला मौका है, जब राजद का लोकसभा चुनाव में खाता तक न खुला हो. हार के कारण ही उनकी तबियत भी अचानक बिगड़ गई.

लालू की पार्टी बिहार में महागठबंधन को लीड कर रही थी

लालू की पार्टी बिहार में महागठबंधन को लीड कर रही थी और यही कारण है कि उसने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि बाकी के बीस सीटों में उसके चार सहयोगी कांग्रेस, हम, रालोसपा और वीआईपी दलों ने अपने उम्‍मीदवार उतारे थे. पार्टी को अपने इस बुरे प्रदर्शन का अंदाजा नहीं था, यही कारण था कि छठे फेज के बाद भी तेजस्वी ने बंपर जीत मिलने का दावा किया था. लेकिन नतीजे ठीक इसके उलट आए और राजद बिहार में अपना खाता तक नहीं खोल सका. लोकसभा चुनाव में झारखंड में राजद का सूपडा साफ हो गया. पार्टी दो सीटों पर चुनाव लडी थी. लेकिन उसे करारी हार का सामना करना पडा. 

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी के तीन और प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही इस्तीफा देने वाले प्रदेश अध्यक्षों की संख्या सात हो गई है. कांग्रेस पार्टी के झारखंड, असम और पंजाब के अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया था. कर्नाटक प्रदेश की प्रचार समिति के अध्यक्ष एचके पाटील ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Web Title: Lalu Prasad Yadav says Rahul Gandhi's resignation will be suicidal for Congress, anti-Sangh forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे