राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश पर लालू यादव ने कहा-BJP के जाल में फंसने जैसा होगा यह कदम

By स्वाति सिंह | Published: May 28, 2019 12:25 PM2019-05-28T12:25:34+5:302019-05-28T12:25:34+5:30

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि पार्टी ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

Lalu prasad Yadav on Rahul Gandhi's resignation offer, saying that This step will be like trapping in BJP | राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश पर लालू यादव ने कहा-BJP के जाल में फंसने जैसा होगा यह कदम

लालू यादव ने कहा 'राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष के पद छोड़ने का फैसला झटका साबित होगा

Highlightsलालू प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल के इस्तीफे की खबर पर प्रतिक्रिया दी है।लालू यादव ने कहा कि राहुल का यह कदम बीजेपी के बिछाए जाल में फंसने जैसा होगा।

लोकसभा चुनाव में करारी हार का के बाद राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर कई तहर के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल का यह कदम उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव ने कहा 'राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष के पद छोड़ने का फैसला सिर्फ उनकी पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो आज के समय में संघ परिवार के खिलाफ लड़ रहे हैं। 

लालू यादव ने कहा कि राहुल का यह कदम बीजेपी के बिछाए जाल में फंसने जैसा होगा। अगर कांग्रेस में गांधी-नेहरू परिवार के अलावा कोई शख्स उनकी जगह आएगा वे लोग उस नए नेता को कठपुतली के रूप में प्रचारित करते हुए राहुल-सोनिया के रिमोट से चलने वाला बताएंगे। 

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि पार्टी ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।

कांग्रेस की मीडिया से अपील

कांग्रेस ने एक दिन पहले ही सोमवार को मीडिया से अपील की थी कि वह शनिवार को CWC बैठक को लेकर अटकलें न चलाए। हालांकि, मीडिया में कांग्रेस से जुड़ी खबरें लगातार आ रही हैं और इसने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ाई है। बता दें कि CWC बैठक से जुड़ी कई बातें सूत्रों के हवाले से ही अभी सामने आई हैं। कहा यह भी गया कि बैठक में राहुल ने कुछ सीनियर नेताओं पर नाराजगी जताई और कहा कि बेटे-रिश्तेदारों को पार्टी से ज्यादा तरजीह दी गई और पूरी कोशिश उन्हें जीत दिलाने भर की रह गई।

Web Title: Lalu prasad Yadav on Rahul Gandhi's resignation offer, saying that This step will be like trapping in BJP