Lalu Yadav Health Update: फिर बिगड़ी लालू की तबीयत, तेजस्वी बोले- पिता की हालत गंभीर
By अमित कुमार | Updated: January 23, 2021 13:37 IST2021-01-23T13:35:19+5:302021-01-23T13:37:20+5:30
Lalu Yadav Health News Update: शनिवार को भी राबड़ी देव अपने पति लालू प्रसाद से मिलने रिम्स पहुंची हैं। लालू यादव का परिवार उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाना चाहता है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। (फाइल फोटो)
Lalu Yadav Health News Update, Lalu Yadav News, Lalu News, Lalu Yadav News, Tejashwi Yadav news:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजा जा सकता है।
शुक्रवार को राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों और बेटी मीसा के साथ लालू से मुलाकात करने के बाद देर रात बाहर निकलीं। इसके बाद लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर है। तेजस्वी यादव के मुताबिर लालू के लंग्स में पानी आ गया है। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट और डॉक्टरों की सलाह पर आगे कदम उठाया जाएगा।
शुक्रवार रात को भी लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही लालू की सेहत को लेकर कोई नया अपडेट दिया जा सकता है। वहीं परिवार के लोग लालू को दिल्ली लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल ने रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में ही रोक रखा है।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने बताया कि लालू यादव को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लंग्स में पानी जमा होने की वजह से हालत चिंताजनक है। उन्होंने आगे बताया कि लालू की तबीयत को लेकर तेजस्वी यादव शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मुलाकात करेंगे। वहीं लालू की तबीयत को लेकर रिम्स में मेडिकल बोर्ड की बैठक होनी है।