लोकसभा चुनावः बीजेपी पर लालू प्रसाद का तंज, कहा- अब तीर कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है

By एस पी सिन्हा | Published: April 4, 2019 07:49 AM2019-04-04T07:49:49+5:302019-04-04T09:57:49+5:30

नीतीश के इन्हीं बयानों को ध्यान में रखकर लालू ने कहा है कि बिजली जाने पर अब भी लालटेन जलाना ही पड़ता है. अब कोई नीतीश को समझाए कि उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था. अब उनका वह तीरवा कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है. का समझे? कुछ बुझे?

Lalu Prasad Yadav comment on BJP, said arrow will cut the lotus | लोकसभा चुनावः बीजेपी पर लालू प्रसाद का तंज, कहा- अब तीर कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है

लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

चारा घोटाला मामले में जेल में कैद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. लालू ने कहा है कि बिजली जाने पर अभी भी लालटेन जलाने की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही लालू ने जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिन्ह पर भी तंज कसा है.

लालू ने कहा है कि अब तीर कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है. अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर तंज के अंदाज में कहा करते हैं कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच गई है और अब यहां लालटेन की जरूरत ही नहीं है.

नीतीश के इन्हीं बयानों को ध्यान में रखकर लालू ने कहा है कि बिजली जाने पर अब भी लालटेन जलाना ही पड़ता है. अब कोई नीतीश को समझाए कि उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था. अब उनका वह तीरवा कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है. का समझे? कुछ बुझे?

लालू का यह ट्वीट उस समय आया है जब हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि लालू यादव अस्पताल में फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि अस्पताल और जिला प्रशासन ने इस मामले पर कहा था कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. नीतीश कुमार को किसी ने गलत जानकारी दी है.

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Serving sentences in the case of fodder scam, Former Bihar Chief Minister and RJD President Lalu Prasad Yadav has targeted Bihar Chief Minister Nitish Kumar through his tweet.


Web Title: Lalu Prasad Yadav comment on BJP, said arrow will cut the lotus



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.