ललन सिंह ने छठ पर महंगी हुई हवाई यात्रा के लिए घेरा पीएम मोदी को, कहा, "मोदी जी हवाई चप्पल पहने वालों के लिए भी हवाई यात्रा की बात कर रहे थे, बच्चे का टिकट 17 हजार का है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 29, 2022 06:43 PM2022-10-29T18:43:34+5:302022-10-29T18:52:15+5:30

छठ पर महंगी हुई हवाई यात्रा को लेकर जदयू प्रमुख ललन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन का हवाला दिया है, जिसमें पीएम मोदी गरीब से गरीब आदमी के हवाई यात्रा के बारे में बात कर रहे हैं।

Lalan Singh surrounded PM Modi for costly air travel on Chhath, said, "Modi ji was talking about air travel even for those wearing thongs, the child's ticket is 17 thousand" | ललन सिंह ने छठ पर महंगी हुई हवाई यात्रा के लिए घेरा पीएम मोदी को, कहा, "मोदी जी हवाई चप्पल पहने वालों के लिए भी हवाई यात्रा की बात कर रहे थे, बच्चे का टिकट 17 हजार का है"

फाइल फोटो

Highlightsललन सिंह ने छठ पर महंगी हुई हवाई यात्रा के लिए घेरा मोदी सरकार को मोदी जी ने कहा था कि जो हवाई चप्पल पहनकर घूमता है, वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिएलेकिन वादा के उलट छठ पर बिहार आने वाले लोगों को 17000 रुपये खर्च करना पड़ रहा है

पटना: लोकपर्व छठ इस समय बिहार में पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय प्रमुख ललन सिंह ने इसी के बहाने केंद्र सरकार को घेरते हुए एक बार फिर हमला बोला है। ट्विटर पर केंद्र के खिलाफ लगातार आक्रामक रहने वाले जदयू प्रमुख ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कथन का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो गरीब से गरीब आदमी के हवाई यात्रा के बारे में कह रहे थे।

ललन सिंह ने छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि जो हवाई चप्पल पहनकर घूमता है वो मुझे हवाई जहाज में दिखना चाहिए। वादा के विपरीत लोक-आस्था का विश्वविख्यात महापर्व छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार आने वाले लोगों को 3.5 महीने के बच्चे के लिए भी 17000 रुपये खर्च करना पड़ रहा है, बड़का झुट्ठा पार्टी का पोल खुल गया है।"

छठ पर बिहार की यात्रा करने वालों की ज्यादा भीड़ होने के कारण बिहार में उड़ान सेवाएं देने वाली लगभग सभी एयरलाइन्स ने अपने किराये में तीन गुना तक का इजाफा कर दिया है। जिसके कारण हवाई यात्रा बेहद महंगी हो गई है और बिहार जाने वाले यात्रियों को एक एयर टिकट 15 हजार से 20 हजार रुपये में मिल रहा है। जबकि जबकि सामान्य दिनों में बिहार की उड़ान का का टिकट 5000 से 6000 रुपये के बीच में रहता है।

इतना ही नहीं देश के कोने-कोने से बिहार को जोड़ने वाली रेलवे का यह आलम है कि बिहार जाने वाली ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं है। जबकि रेलवे देश के अलग-अलग जगहों से छठ के मौके पर 250 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।

इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद ट्वीट करके बताया था कि छठ के मौके पर रेलवे ट्रेनों के अतिरिक्त 2,614 फेरे चलाएगा। यात्रियों के मांग के मद्देनजर 36,59,000 एक्स्ट्रा बर्थ उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा रेलवे ने बड़े और टर्मिनल स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को मैनेज करने की स्पेशल व्यवस्था की है।

 

Web Title: Lalan Singh surrounded PM Modi for costly air travel on Chhath, said, "Modi ji was talking about air travel even for those wearing thongs, the child's ticket is 17 thousand"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे