Ayodhya Ram Mandir: 'लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे'- विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 11, 2024 08:44 AM2024-01-11T08:44:20+5:302024-01-11T08:55:15+5:30

लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

'Lal Krishna Advani will attend the inauguration of Ram temple on January 22'- Vishwa Hindu Parishad leader said | Ayodhya Ram Mandir: 'लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होंगे'- विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsलालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैंलालकृष्ण आडवाणी ने 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के लिए रथयात्रा निकाली थीविश्व हिंदू परिषद ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या आएंगे तो उन्हें जरूरी सुविधाएं दी जाएगी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई ने विश्व हिंदू परिषद के एक नेता के हवाले से कहा कि 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के लिए रथयात्रा निकालने वाले भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होंगे।

अगर लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होते हैं तो यह बेहद महत्वपूर्ण माना जाएगा क्योंकि वो लालकृष्ण आडवाणी ही थे, जिन्होंने राम मंदिर के लिए गुजरात के सोमनाथ से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली थी और उसी आंदोलन की बदौलत देश में राम मंदिर आंदोलन के व्यापक माहौल तैयार हुआ था।

बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से बीते दिसंबर महीने में बीजेपी के शीर्ष नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था। हालांकि उस समय मंदिर ट्रस्ट ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से मंदिर समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।

लालकृष्ण आडवानी के अयोध्या में उपस्थिति के बारे में बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अगर लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या आते हैं तो उन्हें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

मालूम हो कि 22 जनवरी को मंदिर उद्घाटन के लिए सीमित आमंत्रित लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य विशिष्ठ नेताओं की उपस्थि रहेगी। इस समारोह के लिए देश भर से हजारों संतों को आमंत्रित किया गया है और आमंत्रित लोगों में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने वाले मजदूरों के परिवार भी शामिल हैं।

Web Title: 'Lal Krishna Advani will attend the inauguration of Ram temple on January 22'- Vishwa Hindu Parishad leader said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे