ऋषिकेश में सुरक्षा कारणों से लक्ष्मण झूला बंद, सीएम रावत बोले- वैकल्पिक पुल का निर्माण जल्द

By भाषा | Published: July 14, 2019 06:15 AM2019-07-14T06:15:31+5:302019-07-14T06:15:31+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा कारणों से बंद किए गए लक्ष्मण झूला पुल के विकल्प के तौर पर ऋषिकेश में गंगा नदी पर एक पुल के निर्माण का फैसला किया है।

Lakshman Jhulla bandh, CM Rawat said for security reasons in Rishikesh - construction of alternative bridge soon | ऋषिकेश में सुरक्षा कारणों से लक्ष्मण झूला बंद, सीएम रावत बोले- वैकल्पिक पुल का निर्माण जल्द

ऋषिकेश में सुरक्षा कारणों से लक्ष्मण झूला बंद, सीएम रावत बोले- वैकल्पिक पुल का निर्माण जल्द

देहरादून, 13 जुलाई: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा कारणों से बंद किए गए लक्ष्मण झूला पुल के विकल्प के तौर पर ऋषिकेश में गंगा नदी पर एक पुल के निर्माण का फैसला किया है। रावत ने कहा कि पुल जर्जर हालत में है और यातायात के भार को सहने में सक्षम नहीं है। इसको बंद करना ही एकमात्र विकल्प बचा था।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि पुल को यातायात के लिए खुला रखना जोखिम भरा हो सकता है, विशेष रूप से आगामी दिनों में कांवड़ मेले के दौरान। तब रोजाना हजारों श्रद्धालु इससे होकर गुजरते है। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की एक टीम की सिफारिश पर शुक्रवार को पुल को बंद कर दिया गया। उन्होंने सभी तरह के यातायात और पैदल यात्रियों के लिए पुल को तत्काल बंद करने की सिफारिश की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लक्ष्मण झूला के विकल्प के तौर पर ऋषिकेश में गंगा पर शीघ्र एक पुल बनाने का निर्णय लिया गया है।’’

उन्होंने कहा कि लक्ष्मण झूला को सांस्कृतिक धरोहर स्थल के रूप में कैसे संरक्षित किया जाए, इस पर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। गंगा के ऊपर 1923 में निर्मित, लक्ष्मण झूला शहर से पांच किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, जो नदी के पश्चिमी तट पर टिहरी जिले के तपोवन के दो गांवों को पौड़ी जिले के जोंक से जोड़ता है। ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए लक्ष्मण झूला आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है।

बताया जाता है कि महाकाव्य रामायण के एक महत्वपूर्ण पात्र लक्ष्मण ने इसी स्थान पर जूट की रस्सियों के सहारे नदी को पार किया था। इस पुल पर ‘गंगा की सौगंध’, ‘ सन्यासी’ और लोकप्रिय जासूसी धारावाहिक ‘सीआईडी’ की शूटिंग भी हुई है।

Web Title: Lakshman Jhulla bandh, CM Rawat said for security reasons in Rishikesh - construction of alternative bridge soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे