लक्षद्वीप प्रशासन ने ओमीक्रोन के मद्देनजर यात्रा पाबंदियों में संशोधन किया
By भाषा | Updated: November 28, 2021 23:15 IST2021-11-28T23:15:31+5:302021-11-28T23:15:31+5:30

लक्षद्वीप प्रशासन ने ओमीक्रोन के मद्देनजर यात्रा पाबंदियों में संशोधन किया
कवरत्ती, 28 नवंबर दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के एक नए रूप ओमीक्रोन की सूचना मिलने के मद्देनजर लक्षद्वीप प्रशासन ने रविवार को द्वीप समूह में यात्रा पाबंदियों और पृथकवास के नियमों में संशोधन किया।
प्रशासन ने एक आदेश में कहा कि इस नए स्वरूप में काफी अधिक संख्या में उत्परिवर्तन होने की सूचना है और इस प्रकार, इससे देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है।
आदेश में कहा गया है कि जो कोई भी द्वीप समूह पर आना चाहता है, उसे यात्रा के 48 घंटों के भीतर प्राप्त आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अपने साथ ले जानी होगी और इसे प्रवेश व निकास बिंदुओं पर जमा करना होगा।
प्रशासन ने कहा कि द्वीप पर पहुंचने के बाद आगंतुकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना और तीन दिन तक अनिवार्य रूप से पृथक रहना होगा। यह आदेश उन लोगों के लिए लागू नहीं है जिन्होंने अपनी यात्रा से 14 दिन पहले टीके की दोनों खुराक ले ली हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।