लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी ने मारे गये किसानों एवं पत्रकार के परिजनों से संवेदना प्रकट की

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:30 IST2021-10-05T21:30:02+5:302021-10-05T21:30:02+5:30

Lakhimpur violence: Priyanka Gandhi expresses condolences to the families of the slain farmers and journalists | लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी ने मारे गये किसानों एवं पत्रकार के परिजनों से संवेदना प्रकट की

लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी ने मारे गये किसानों एवं पत्रकार के परिजनों से संवेदना प्रकट की

लखीमपुर खीरी (उप्र), पांच अक्टूबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिजनों से मंगलवार को फोन पर बात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की।

प्रियंका गांधी ने सीतापुर अतिथि गृह से फोन किया, जहां उन्हें हिरासत में रख गया है। लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गये चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी को पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया था।

प्रियंका गांधी ने हिंसा में मारे गये किसानों और एक स्थानीय पत्रकार के परिजनों से फोन पर बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। लखीमपुर खीरी में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए आठ लोगों में रमन कश्यप नामक 28 वर्षीय एक पत्रकार भी शामिल है।

प्रियंका गांधी ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता के फोन पर कश्यप के पिता से बात की और उन्हें हर संभव मदद देने का वादा किया। कश्यप लखीमपुर खीरी जिले की निघासन तहसील के रहने वाले थे।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतीश अनेजा और कुछ अन्य कांग्रेसी कश्यप के घर गए और उनके पिता की अपने मोबाइल फोन के जरिए प्रियंका गांधी से बात कराई।

अनेजा ने बताया कि प्रियंका गांधी ने कश्यप की मौत पर खेद जताया और परिवार को हरसंभव मदद देने का वादा किया।

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका गांधी ने रविवार की घटना में मारे गये बहराइच के दलजीत सिंह (42), मटेरा तहसील के गुरविंदर सिंह (22) तथा लखीमपुर खीरी जिले के पलिया के लवप्रीत सिंह (19) और धौरहरा तहसील के नछत्तर सिंह (60-65) के परिजन से भी फोन पर बातचीत कर संवेदना प्रकट की और उनके संघर्ष में उनका साथ निभाने का वादा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lakhimpur violence: Priyanka Gandhi expresses condolences to the families of the slain farmers and journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे