लखीमपुर खीरी हिंसा : चिदम्बरम की अगुवाई में कांग्रेस की गोवा इकाई के नेताओं ने मौन प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: October 11, 2021 15:33 IST2021-10-11T15:33:33+5:302021-10-11T15:33:33+5:30

लखीमपुर खीरी हिंसा : चिदम्बरम की अगुवाई में कांग्रेस की गोवा इकाई के नेताओं ने मौन प्रदर्शन किया
पणजी, 11 अक्टूबर गोवा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के खिलाफ सोमवार को यहां मौन प्रदर्शन किया।
चिदम्बरम, गोवा के पार्टी मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव , प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर और अन्य ने यहां आजाद मैदान में 11 बजे से एक घंटे का 'मौन व्रत' रखा।
लखीमपुरी खीरी में तीन अक्टूबर को हुयी हिंसा में चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक ड्राइवर और एक पत्रकार की मौत हो गयी थी। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को कथित रूप से एक एसयूवी कार से कुचले जाने के साथ हिंसा शुरू हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।