Lakhimpur Kheri case: लखीमपुर खीरी केस में दाखिल 5,000 पन्नों की चार्जशीट में आशीष मिश्रा को बनाया गया मुख्य आरोपी

By रुस्तम राणा | Published: January 3, 2022 02:07 PM2022-01-03T14:07:28+5:302022-01-03T14:24:07+5:30

पुलिस की चार्जशीट के बारे में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि घटना के दौरान आशीष मिश्रा एसयूवी थार गाड़ी में मौजूद था। वहीं, उसका एक संबंधी वीरेंद्र शुक्ला घटना के समय स्कॉरपियो में मौजूद था।

Lakhimpur Kheri case Ashish Misra named prime accused in 5,000-page charge sheet | Lakhimpur Kheri case: लखीमपुर खीरी केस में दाखिल 5,000 पन्नों की चार्जशीट में आशीष मिश्रा को बनाया गया मुख्य आरोपी

लखीमपुर खीरी हिंसा

Highlightsकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं आशीष मिश्रा मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर चल रहा है हत्या का मुकदमा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले की जांच कर रही पुलिस ने कोर्ट में 5,000 पन्नों की चार्जशीट को दाखिल किया है। इस चार्जशीट में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी। 

एसयूवी गाड़ी से किसानों को कुचलने का है आरोप

पुलिस की चार्जशीट के बारे में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि घटना के दौरान आशीष मिश्रा एसयूवी थार गाड़ी में मौजूद था। वहीं, उसका एक संबंधी वीरेंद्र शुक्ला घटना के समय स्कॉरपियो में मौजूद था। उसे भी किसानों पर एसयूवी चढ़ाए जाने और हिंसा मामले में आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र शुक्ला उनके मामा हैं।

जांच करने वाली SIT ने बताया इस मामले को सोची समझी साजिश 

इससे पहले मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पाया था कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना एक सोची समझी साजिश थी और आरोपियों पर लगाई गई धाराओं में बदलाव किया गया था। मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा है। बता दें कि पहले सभी आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का केस चल रहा था।

चार किसानों को एसयूवी कार द्वारा कुचलने का है मामला

बता दें कि बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन से लौट रहे चार किसानों को एसयूवी कार द्वारा कुचल दिया गया था। इस घटना के बाद हुई हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार समेत कुछ लोग भी मारे गए थे।  

आशीष मिश्रा पर किसानों ने लगाया था आरोप

किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था। सुप्रीम कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई 8 अक्टूबर को हुई थी। हिंसा के कई दिनों के बाद आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

Web Title: Lakhimpur Kheri case Ashish Misra named prime accused in 5,000-page charge sheet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे