दिल्ली हिंसा इलाके के शिव विहार और मुस्तफाबाद क्षेत्र में ATM में धन की कमी, लोग परेशान

By भाषा | Published: March 2, 2020 05:57 AM2020-03-02T05:57:39+5:302020-03-02T06:00:09+5:30

क्षेत्र के अन्य निवासियों का कहना है कि वे घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए धन नहीं निकाल पा रहे हैं।

Lack of funds in ATMs in Shiv Vihar and Mustafabad area of Delhi, people worried | दिल्ली हिंसा इलाके के शिव विहार और मुस्तफाबाद क्षेत्र में ATM में धन की कमी, लोग परेशान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsलोगों का कहना है कि 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से बैंक बंद हैं जिसके कारण उन्हें पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है।शिव विहार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद आलम ने कहा कि उनकी दुकान पिछले चार दिन तक बंद रही।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों शिव विहार और मुस्तफाबाद के लोगों ने रविवार को एटीएम में नकदी कम होने की शिकायत की। लोग एटीएम से रुपए निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। एटीएम मशीनों में या तो नकदी नहीं थी या मशीनें खराब थीं।

मुस्तफाबाद के निवासी कैलाश कुमार ने कहा कि हिंसा के बाद उनके परिवार ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर गाजीपुर जाने का मन बना लिया है लेकिन यात्रा के लिए उनके पास नकद धन नहीं है। कुमार ने कहा, “हम तीन दिन तक अपने घर के भीतर रहे। आज जब मैं एटीएम से धन निकालने आया तो मुझे खाली हाथ लौटना पड़ा। क्षेत्र के अधिकतर एटीएम बंद हैं।”

शिव विहार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद आलम ने कहा कि उनकी दुकान पिछले चार दिन तक बंद रही। उन्होंने कहा, “व्यापार को नुकसान हुआ है। लोगों के पास कैश नहीं है लेकिन हमें शुभचिंतकों से मदद मिल रही है।” क्षेत्र के अन्य निवासियों का कहना है कि वे घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए धन नहीं निकाल पा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से बैंक बंद हैं जिसके कारण उन्हें पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है।

Web Title: Lack of funds in ATMs in Shiv Vihar and Mustafabad area of Delhi, people worried

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे