जम्मू-कश्मीर में कोविड रोधी टीकों की कमी चिंता का विषय: कांग्रेस

By भाषा | Updated: May 18, 2021 16:56 IST2021-05-18T16:56:47+5:302021-05-18T16:56:47+5:30

Lack of anti-cavid vaccines in Jammu and Kashmir is a matter of concern: Congress | जम्मू-कश्मीर में कोविड रोधी टीकों की कमी चिंता का विषय: कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर में कोविड रोधी टीकों की कमी चिंता का विषय: कांग्रेस

श्रीनगर, 18 मई जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड रोधी टीकों की कमी चिंता का विषय है।

पार्टी ने यह भी कहा कि पर्याप्त मात्रा में टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने में नाकामी से कई सवाल खड़े होते हैं और पहले से जटिल हालात से गुजर रहे कश्मीर और जम्मू दोनों के निवासियों के लिये परेशानियां बढ़ रही हैं।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) ने एक बयान में कहा, ''जम्मू-कश्मीर में टीकों की कमी चिंता का विषय है और यह उनकी आपूर्ति के संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर सवाल खड़े करता है। ''

जेकेपीसीसी के अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा, '' उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये किये जा रहे प्रत्येक प्रयास का कांग्रेस पार्टी समर्थन करती है। लेकिन दूसरी ओर वह टीकाकरण, बिस्तरों की क्षमता तथा स्वास्थ्य ढांचे में सुधार समेत विभिन्न मोर्चों पर नाकामी को लेकर बेहद निराश महसूस करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lack of anti-cavid vaccines in Jammu and Kashmir is a matter of concern: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे