श्रम संकट कर्नाटक के औद्योगिक विकास के लिए ठीक नहीं है: पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कहा

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:52 IST2020-12-20T20:52:40+5:302020-12-20T20:52:40+5:30

Labor crisis is not good for Karnataka's industrial development: former chief ministers said | श्रम संकट कर्नाटक के औद्योगिक विकास के लिए ठीक नहीं है: पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कहा

श्रम संकट कर्नाटक के औद्योगिक विकास के लिए ठीक नहीं है: पूर्व मुख्यमंत्रियों ने कहा

बेंगलुरु, 20 दिसम्बर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया और एच डी कुमारस्वामी ने हाल में राज्य की कुछ निजी इकाइयों में श्रमिकों के हंगामे की घटनाओं पर रविवार को चिंता जताई और कहा कि ये घटनाएं औद्योगिक विकास के लिए ठीक नहीं है और सभी मुद्दों का सौहार्दपूर्ण ढंग से हल निकाला जाना चाहिए।

इन नेताओं ने अलग-अलग ट्वीट कर कोलार जिले के नरसापुरा में विस्ट्रॉन के आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हिंसा और राज्य में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) पर जारी हड़ताल का उल्लेख किया।

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘निजी कंपनियों के प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच संकट का समाधान सरकार के हस्तक्षेप से सौहार्दपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए और मैं मुख्यमंत्री से पहले से लागू सभी जन-विरोधी कानूनों को समाप्त करने की अपील करता हूं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उद्योग प्रबंधन संघ ने कहा था कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को उनके वेतन का 80 प्रतिशत नहीं मिला है।

जद (एस) नेता कुमारस्वामी ने अपने ट्वीट में बिदादी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में चल रही हड़ताल को लेकर चिंता जताई और कहा कि ‘‘कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यम स्तर के प्रबंधकों और सरकार की ‘उदासीनता’ हड़ताल का कारण है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के हित में गतिरोध को समाप्त करने की सख्त जरूरत है।

कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर संकट को हल करने की पहल करनी चाहिए क्योंकि श्रम संकट को हल करने से राज्य को लाभ होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रमिकों की हड़ताल, विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं की वजह से निवेशकों का विश्वास खत्म हो जाएगा। यह एक इस तरह की राय पैदा करेगा कि राज्य में उद्योग चलाने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Labor crisis is not good for Karnataka's industrial development: former chief ministers said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे