मजदूर की पीट-पीटकर हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य फरार

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:03 IST2021-03-06T23:03:26+5:302021-03-06T23:03:26+5:30

Labor beaten to death: two accused arrested, two others absconding | मजदूर की पीट-पीटकर हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य फरार

मजदूर की पीट-पीटकर हत्या: दो आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य फरार

आगरा(उप्र), छह मार्च आगरा में बाह थाना क्षेत्र के तहत चमरौहा गांव में लेनदेन को लेकर एक मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात हुई थी।

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पूर्वी, के वेंकेट अशोक ने बताया कि शुक्रवार रात गांव चमरौहा में एक मजदूर के साथ चार लोगों के मारपीट करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए बाह के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मजदूर के परिजनों ने घटना के सिलसिले में थाने में आरोपियों के खिलाफ एक तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को शुक्रवार रात ही पकड़ लिया था, जबकि दो अन्य फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Labor beaten to death: two accused arrested, two others absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे