तमिलनाडुः जंगलों में लगी आग ने निगली 9 जिंदगियां, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 12, 2018 10:21 AM2018-03-12T10:21:42+5:302018-03-12T12:48:27+5:30

जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में  वायु सेना की भी मदद ली जा रही है। वायु सेना हेलीकॉप्टर के जरिए जंगलों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है।

Kurangani Forest Fire update rescue operation indian air force helicopter | तमिलनाडुः जंगलों में लगी आग ने निगली 9 जिंदगियां, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

तमिलनाडुः जंगलों में लगी आग ने निगली 9 जिंदगियां, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

तेनी, 12 मार्च। तमिलनाडु के तेनी जिले के कुरंगानी के जंगलों में लगी भीषण आग ने कई जिंदगियों को अपने चपेटे में लिया है। खबर लिखे जाने तक वायु सेना के रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं, जिसमें चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चा शामिल है। रेस्क्यू टीम ने अभी तक 27 लोगों को रेस्क्यू किया है, जिसमें 10 लोग मामूली झुलसे हुए हैं और आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


वहीं, जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में  वायु सेना की भी मदद ली जा रही है। वायु सेना हेलीकॉप्टर के जरिए जंगलों में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है।


इससे पहले रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को घोषणा की थी कि तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में लगी आग से छात्रों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि वायुसेना का दक्षिणी कमान तेनी के जिला कलेक्टर के संपर्क में है। 

उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के अनुरोध पर फैसला लिया है। तेनी जिला स्थित कुरकानी की पहाड़ियों की सैर पर गए कई छात्र जंगल में लगी आग के कारण वहां फंसे हुए हैं। छात्रों के बचाव के लिए वहां दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं।

Web Title: Kurangani Forest Fire update rescue operation indian air force helicopter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे