Kunal Kamra-Eknath Shinde row: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, हम व्यंग्य को समझते हैं?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कहा- एक सीमा में हो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2025 10:31 IST2025-03-25T10:26:06+5:302025-03-25T10:31:49+5:30

Kunal Kamra-Eknath Shinde row: ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

Kunal Kamra-Eknath Shinde row live Freedom of expression do we understand sarcasm Deputy Chief Minister Shinde said Kamra's comment keep it within limits video | Kunal Kamra-Eknath Shinde row: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, हम व्यंग्य को समझते हैं?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कहा- एक सीमा में हो

Kunal Kamra-Eknath Shinde row

HighlightsKunal Kamra-Eknath Shinde row: शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।Kunal Kamra-Eknath Shinde row: विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था।Kunal Kamra-Eknath Shinde row: ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है।

Kunal Kamra-Eknath Shinde row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष करने वाले हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने शिवसेना की नाराजगी को हवा दी और उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक दल उनकी कॉमेडी को नियंत्रित नहीं कर सकता और नेताओं का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।

 

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘कॉमेडियन’ कुणाल कामरा की टिप्पणी पर कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, हम व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए। शिंदे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने पर कहा कि सामने वाले व्यक्ति को भी एक निश्चित स्तर बनाए रखना चाहिए, अन्यथा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। यह किसी के खिलाफ बोलने के लिए ‘सुपारी’ लेने जैसा है।

   

  

इसके साथ ही कुणाल कामरा ने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां ‘कॉमेडी शो’ रिकॉर्ड किया गया था। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था।

शिंदे द्वारा वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था। कामरा ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए बयान में कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर उनका नंबर लीक करने में व्यस्त हैं या उन्हें लगातार फोन कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि सभी अज्ञात फोन कॉल उनके वॉयसमेल पर जा रही हैं और उन्हें ‘‘वही गाना’’ सुनाई देगा जिससे वे नफरत करते हैं।

कामरा ने लिखा, ‘‘मैं माफी नहीं मांगूंगा... मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इसके शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो कहा, वह बिलकुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था।’’ उनके कॉमेडी शो की क्लिप और इससे उत्पन्न राजनीतिक विवाद सोमवार को सुर्खियों में बना रहा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कामरा को अपनी ‘‘निचले दर्जे की कॉमेडी’’ के लिए माफी मांगनी चाहिए जबकि विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘कॉमेडियन’ ने कुछ भी गलत नहीं कहा। कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी कामरा का समर्थन किया। कामरा ने कहा कि आयोजन स्थल पर की गई तोड़फोड़ ‘‘बेवकूफी’’ है और यह ऐसा है कि मानो किसी ने टमाटर ले जा रहे ट्रक को इसलिए पलट दिया क्योंकि उसे परोसा गया ‘बटर चिकन’ पसंद नहीं आया।

कामरा ने कहा, ‘‘उस भीड़ के लिए संदेश जिसने यह तय किया कि ‘हैबिटेट’ को नहीं होना चाहिए: कोई मनोरंजन स्थल केवल एक मंच होता है। यह सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए एक स्थल होता है। मेरी ‘कॉमेडी’ के लिए ‘हैबिटेट’ (या कोई अन्य स्थल) जिम्मेदार नहीं है और मैं क्या कहता हूं या करता हूं, उस पर न तो किसी का नियंत्रण है और न ही किसी के पास यह ताकत है।

न ही किसी राजनीतिक दल के पास यह ताकत है।’’ ‘कॉमेडियन’ ने ‘‘उन्हें सबक सिखाने की धमकी देने वाले नेताओं’’ की निंदा करते हुए भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकार के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘‘किसी शक्तिशाली सार्वजनिक व्यक्ति पर किया गया मजाक सहने में आपकी असमर्थता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती।

जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मज़ाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है। हालांकि, मैं अपने खिलाफ किसी भी वैध कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं।’’ कामरा ने कहा, ‘‘लेकिन क्या कानून उन लोगों के खिलाफ भी निष्पक्ष और समान रूप से लागू किया जाएगा जिन्होंने यह तय किया है कि मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना उचित प्रतिक्रिया है?’’ कामरा ने खार इलाके में जिस स्टूडियो में यह कार्यक्रम किया था, उसका बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने दौरा किया।

‘हैबिटेट स्टूडियो’ और ‘यूनिकॉन्टिनेंटल होटल’ में रविवार देर रात शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के एक दिन बाद बीएमसी ने यह दौरा किया। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “बेसमेंट की संरचना को अब तक ध्वस्त नहीं किया गया है। हमने उस बेसमेंट का माप लिया है, जहां स्टूडियो बनाया गया था। हमने होटल के खुले स्थान में एक अस्थायी संरचना को तोड़ दिया है।”

कामरा ने बिना किसी पूर्व सूचना के इस जगह को गिराने के लिए बीएमसी की आलोचना की। ‘कॉमेडियन’ ने कहा कि अपने अगले शो के लिए वह शायद ‘‘एल्फिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी ऐसी अन्य संरचना’’ को चुनेंगे जिसे शीघ्र ध्वस्त किए जाने की आवश्यकता है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण 125 वर्ष पुराने ‘एलफिंस्टन ब्रिज’ को तोड़कर उसकी जगह मध्य और पश्चिमी रेलवे लाइन पर एक नया ‘डबल डेकर’ पुल बनाने की तैयारी कर रहा है।

Web Title: Kunal Kamra-Eknath Shinde row live Freedom of expression do we understand sarcasm Deputy Chief Minister Shinde said Kamra's comment keep it within limits video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे