औवेसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने पर कुमार विश्वास का फूटा गुस्सा, अनुराग ठाकुर और शरजील इमाम भी लपेटे में आए

By रामदीप मिश्रा | Published: February 21, 2020 03:39 PM2020-02-21T15:39:20+5:302020-02-21T15:39:20+5:30

असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्‍या नाम की युवती ने मंच पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे।

kumar vishwas slams on asaduddin owaisi over pakistan zindabad controversy | औवेसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगने पर कुमार विश्वास का फूटा गुस्सा, अनुराग ठाकुर और शरजील इमाम भी लपेटे में आए

कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने को लेकर कवि कुमार विश्वास का गुस्सा ट्विटर पर फूटा है।कुमार विश्वास ने न केवल असदुद्दीन ओवैसी को बल्कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, जेएनयू स्टूडेंट शरजील इमाम और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आड़े हाथ लिया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने को लेकर कवि कुमार विश्वास का गुस्सा ट्विटर पर फूटा है। उन्होंने न केवल असदुद्दीन ओवैसी को बल्कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, जेएनयू स्टूडेंट शरजील इमाम और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को आड़े हाथ लिया है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक सांसद के सामने पाक जिंदाबाद बोला जाता है, चुनावी-दिल्ली में एक पार्टी के अमानती गुंडे की शह पर एक पढ़ा-लिखा जाहिल खुलेआम भारत से आसाम को काटने की बात करता है, निर्वाचित सांसद राजधानी में 'गोली मारो' चिल्लाते हैं, इस सब से नहीं बल्कि सामने खड़े हजोरों की खामोशी से नाराज हूँ।'  

बता दें, असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई में बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान अमूल्‍या नाम की युवती ने मंच पर चढ़कर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। युवती की नारेबाजी के बाद रैली में हंगामा मच गया, उसे तुरंत वहां से हटाया गया। पुलिस ने महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। अमूल्या की इस हरकत पर ओवैसी ने कहा था कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का समर्थन नहीं करते।

कुमार विश्वास ने इशारों ही इशारों में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर कहा कि अमानती गुंडे की शह पर एक पढ़ा-लिखा जाहिल खुलेआम भारत से आसाम को काटने की बात करता है। दरअसल, शरजील इमाम ने विवादित बयान दिया था। उसे वीडियो में कहते सुना गया था कि अगर पांच लाख लोग संगठित हो जाएं तो हम पूर्वोत्तर और भारत को स्थाई तौर पर काट सकते हैं। अगर ऐसा नहीं तो कम से कम एक महीने या आधे महीने के लिए ही सही। रेल पटरियों और सड़कों पर इतना मवाद डाल दो कि वायु सेना को इसे साफ करने में एक महीना लग जाए।। असम को (शेष भारत से) काटना हमारी जिम्मेदारी है, तभी वे (सरकार) हमारी बात सुनेंगे। हम असम में मुसलमानों की स्थिति जानते हैं। उन्हें डिटेंशन कैंपों में रखा जा रहा है। 

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उस वक्त विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को 'गद्दारों को मारने वाला' भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। उन्होंने दिल्ली के रिठाला में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा था। इस रैली में वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने नारे लगाते हुए कहा था, 'देश के गद्दारों को', जिसके बाद भीड़ ने कहा था, 'गोली मारो सा*** को।'

Web Title: kumar vishwas slams on asaduddin owaisi over pakistan zindabad controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे