केजरीवाल पर लगाए आरोपों पर अडिग कुमार विश्वास, सबूत मांगने पर भड़के, कहा- उन चिंटुओं से कहना सामान लेकर आएं और...

By अनिल शर्मा | Published: February 18, 2022 08:02 AM2022-02-18T08:02:56+5:302022-02-18T08:06:39+5:30

कुमार विश्वास के लगाएं आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगा दी। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कुमार की टिप्पणी को निराधार, मनगढ़ंत, भड़काऊ करार देते हुए एक बयान जारी किया और वीडियो प्रसारित करने को लेकर समाचार चैनलों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। 

Kumar Vishwas adamant on the allegations against arvind Kejriwal he got furious on asking for evidence | केजरीवाल पर लगाए आरोपों पर अडिग कुमार विश्वास, सबूत मांगने पर भड़के, कहा- उन चिंटुओं से कहना सामान लेकर आएं और...

केजरीवाल पर लगाए आरोपों पर अडिग कुमार विश्वास, सबूत मांगने पर भड़के, कहा- उन चिंटुओं से कहना सामान लेकर आएं और...

Highlightsअरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोपों के सबूत मांगने पर कुमार विश्वास ने कहा जब चाहें वे आ जाएंकुमार विश्वास ने इस बीत एक और आरोप लगाया है कि सवाल ना पूछने को लेकर केजरीवाल ने चैनल्स से करोड़ें की डील की थी

बीते दिनों मशहूर कवि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेद खुलासा कर पंजाब के सियासत में गर्मी ला दी। कुमार विश्वास ने दावा किया अरविंद केजरीवालपंजाब में अलगाववादियों के समर्थक रहे हैं। कवि कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि या तो वे पंजाब के सीएम बनेंगे या फिर वे स्वतंत्र राष्ट्र (खलिस्तान) के प्रधानमंत्री बनेंगे।

कुमार विश्वास ये बातें एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कही थी। कुमार के लगाएं आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए इसके प्रसारण पर रोक लगा दी थी। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कुमार की टिप्पणी को निराधार, मनगढ़ंत, भड़काऊ करार देते हुए एक बयान जारी किया और वीडियो प्रसारित करने को लेकर समाचार चैनलों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। हालांकि कुमार अपनी बातों पर अडिग हैं।

आरोपों को आप द्वारा निराधार बताने और कोई सबूत नहीं होने को लेकर इस बीच कुमार विश्वास ने कहा है कि अगर औकात है तो आए सामान लेकर, मैं भी सामान लेकर आता हूं। एएनआई के पत्रकार ने कुमार विश्वास से पूछा-  समान है आपके पास। आपने जो बात कही या कोई और भी है जो ये बात जानता हो या फिर कोई सबूत दे सकें कि हां उन्होंने ये कहा था? 

इस सवाल पर कुमार विश्वास काफी भड़क गए और कहा कि उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिंटू बोल रहे हैं। जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं। मलाई चाटने। उन चिंटुओं से कहना अपने आका को भेजो। अगर औकात है तो आए सामान लेकर, मैं भी सामान लेकर आता हूं। इस देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने बोला क्या है। पता तो चले इस देश को आ जाएं एक दिन। किसी भी जगह पर। आपके चैनल पर आ जाएं किसी चैनल पर आ जाएं। किसी चौराहे पर आ जाएं। और दुनिया को बुलाते हैं।

कुमार विश्वास आगे कहते हैं- चैनल्स को धमकी देते हैं कि दिखाएंगे नहीं। क्योंकि मैं आपके सामने बता रहा हूं। मैं दो चैनलों का गवाह हूं। जिनके दो पत्रकारों ने दिल्ली चुनाव के पहले बड़े-बड़े इंटरव्यू लिए थे। मैंने उनसे कहा कि आपने क्यों नहीं पूछा कि राज्यसभा की सीटें कैसे बेंची। तुमने क्यों नहीं पूछा किसान आंदोलन पर सवाल। मैंने उनसे कहा कि तुमने क्यों नहीं ये बातें पूछीं तो उन्होंने कहा कि नहीं नहीं हमे उपर से मना किया गया था। क्योंकि जब आप इतने-इतने करोड़ों के पैकेज दोगे चैनल्स को तो उनमें डील ही होती है। कल ही उनका इंटरव्यू देख रहा था। इतनी बड़ी बात चल रही है लेकिन चैनल उनसे सवाल नहीं पूछ रहा है कि उसने (मैंने) इतनी बड़ी बात कही है क्या जवाब है। हां, ना कुछ तो कहें।  

Web Title: Kumar Vishwas adamant on the allegations against arvind Kejriwal he got furious on asking for evidence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे