Kulgam encounter: 2 आतंकी ढेर, एएसपी समेत 05 जवान जख्‍मी, आदिगाम गांव में गोलीबारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 28, 2024 15:19 IST2024-09-28T15:09:17+5:302024-09-28T15:19:32+5:30

Kulgam encounter: अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास आवारा गोली लगने से अतिरिक्त एसपी (यातायात) मुमताज अली को मामूली चोटें आईं।

Kulgam encounter 2 terrorists killed 5 soldiers including ASP injured see video watch security forces and terrorists in Adigam Devsar area | Kulgam encounter: 2 आतंकी ढेर, एएसपी समेत 05 जवान जख्‍मी, आदिगाम गांव में गोलीबारी

photo-ani

HighlightsKulgam encounter: पुलिस अधिकारी ने चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।Kulgam encounter: आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। Kulgam encounter: देवसर इलाके के आदिगाम गांव में गोलीबारी शुरू हो गई।

Kulgam encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर गांव में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में शुरू में सेना के तीन जवानों और कश्‍मीर पुलिस के एएसपी रैंक के अधिकारी समेत पांच सैनिक जख्‍मी हो गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देवसर गांव में सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्‍होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम चार सुरक्षा बलों के जवान और एक यातायात पुलिस अधिकारी घायल हो गए। सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद जिले के देवसर इलाके के आदिगाम गांव में गोलीबारी शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास आवारा गोली लगने से अतिरिक्त एसपी (यातायात) मुमताज अली को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों का सैनिक अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

Web Title: Kulgam encounter 2 terrorists killed 5 soldiers including ASP injured see video watch security forces and terrorists in Adigam Devsar area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे