महाराष्ट्रः कुलभूषण जाधव के माता-पिता ने भगवान शिव से की प्रार्थना

By गुणातीत ओझा | Published: February 21, 2020 04:10 PM2020-02-21T16:10:18+5:302020-02-21T16:10:18+5:30

पाकिस्तान की जेल में बंद चल रहे कुलभूषण जाधव के माता-पिता ने मुंबई के माटुंगा में काशी विश्वेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Kulbhushan Jadhav s parent offer prayers to Lord Shiva at matunga maharashtra | महाराष्ट्रः कुलभूषण जाधव के माता-पिता ने भगवान शिव से की प्रार्थना

कुलभूषण जाधव के माता-पिता ने की माटुंगा में भगवान शिव की आराधना।

Highlightsजासूसी के झूठे आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद चल रहे हैं कुलभूषण जाधवकुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की हिरासत से छुड़ाने के लिए भारत ने आईसीजे में दावा ठोका हैआईसीजे ने कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के कई दावों को सही ठहराया है

जासूस होने के झूठे आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद चल रहे कुलभूषण जाधव के माता-पिता ने महाशिवरात्रि के अवसर पर आज मुंबई के माटुंगा इलाके में काशी विश्वेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

कुलभूषण जाधव के मामले में बीते साल दिसंबर माह में विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले के अनुसार कुलभूषण जाधव को कांसुलर एक्सेस देने को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद चल रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा था, “हम राजनयिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान के साथ संपर्क में हैं। मैंने पहले भी उल्लेख किया है कि हमने आईसीजे के फैसले के कहने के अनुसार प्रभावी और नए कांसुलर एक्सेस के लिए अनुरोध किया है। इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ संवाद चल रहा है। ”

बीते साल 2 सितंबर को पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की थी, तब पाकिस्तान ने पूर्व नौसेना अधिकारी को कांसुलर एक्सेस दिया था।

जुलाई में, आईसीजे ने 15-1 मतों से भारत के इस दावे को सही ठहराया था। आईसीजे ने कहा था कि पाकिस्तान ने कई मामलों में कांसुलर संबंधों पर वियना कन्वेंशन का बड़ा उल्लंघन किया है। विश्व अदालत ने इस्लामाबाद को कुलभूषण जाधव को दी गई सजा की प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने का आदेश दिया था।

जाधव को कथित रूप से 3 मार्च 2016 को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। इस्लामाबाद ने दावा किया था कि कुलभूषण जाधव ने ईरान से पाकिस्तान में प्रवेश किया था।

जाधव की जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों को भारत ने हमेशा खारिज किया है। भारत का दावा है कि कुलभूषण जाधव का चाबहार ईरानी बंदरगाह से अपहरण किया गया था। कुलभूषण ईरान में एक व्यवसाय चला रहा थे।

Web Title: Kulbhushan Jadhav s parent offer prayers to Lord Shiva at matunga maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे