पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के पास बस 4 दिन, भारत ने मांगा काउंसलर एक्सेस

By विनीत कुमार | Published: July 16, 2020 02:04 PM2020-07-16T14:04:41+5:302020-07-16T14:04:41+5:30

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव के पास राजनयिक पहुंच देने की मांग की है। जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और उन्हें पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है।

Kulbhushan Jadhav cse sources says India asks Pakistan to Give unconditional access | पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के पास बस 4 दिन, भारत ने मांगा काउंसलर एक्सेस

भारत ने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव के पास राजनयिक पहुंच देने को कहा (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान ने 2016 में कुलभूषण जाधव को जासूसी के आरोप में किया था गिरफ्तारइंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पिछले साल पाकिस्तान को सजा पर अमल करने से रोक दिया था

भारत ने पाकिस्तान से बिना किसी शर्त के भारतीय कुलभूषण जाधव के लिए राजनयिक पहुंच की मांग की है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। पिछले ही हफ्ते हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया था कि मौत की सजा पाए जाधव ने कोई रिव्यू पिटिशन दाखिल करने से मना किया है और इसके बदले दया याचिका दायर करना चाहते हैं।

भारत ने कि यह कहते हुए दावे को खारिज कर दिया था कि ये इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के आदेश को लागू करने के खिलाफ इस्लामाबाद का स्वांग है। बता दें कि सजा के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दाखिल करने के लिए के लिए जाधव के सामने 20 जुलाई तक का वक्त है। पिछले हफ्ते भी भारत ने कहा था कि वह मौत की सजा पाए भारतीय कुलभूषण जाधव के मामले में कानूनी विकल्पों को टटोल रहा है। 

कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। इसके कुछ हफ्तों बाद भारत ने जाधव को दूतावास पहुंच नहीं दिये जाने और उसे सुनाई गई मौत की सजा को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीजे में अपील की थी। 

आईसीजे ने तब पाकिस्तान को सजा पर अमल करने से रोक दिया था। हेग स्थित अदालत ने पिछले साल जुलाई में हुई कहा था कि पाकिस्तान को जाधव को दोषी ठहराए जाने और सजा पर 'प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार' करना चाहिए और बिना किसी देरी के उसे भारतीय दूतावास की पहुंच उपलब्ध करानी चाहिए।

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने मार्च-2016 में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक साल बाद ही जाधव को मौत की सज सुना दी गई। इसके बाद भारत ने इस फैसले को आईसीजे में चुनौती दी थी। पाकिस्तान जहां दावा करता रहा है कि जाधन को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था, वहीं भारत का कहना है कि उन्हें ईरान से अगवा कर लिया गया था, जहां वे बिजनेस के सिलसिले में थे।

Web Title: Kulbhushan Jadhav cse sources says India asks Pakistan to Give unconditional access

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे