भारत में 20.54 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके की खुराक लगाई गयीं
By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:03 IST2021-05-27T22:03:48+5:302021-05-27T22:03:48+5:30

भारत में 20.54 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके की खुराक लगाई गयीं
नयी दिल्ली, 27 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की लगाई गयीं खुराकों की कुल संख्या 20.54 करोड़ को पार कर गयी है।
मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को 18 से 44 साल की आयु के 11,76,300 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली। कुल मिलाकर इस आयुवर्ग में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 1,51,52,040 लोग पहली खुराक लगवा चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 साल के आयुवर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गयी।
शाम सात बजे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 20,54,51,902 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
इनमें 98,27,025 स्वास्थ्य कर्मी और 1,53,39,068 अग्रिम मोर्चे के कर्मी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है, 67,47,730 स्वास्थ्य कर्मी और 84,19,860 अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मी ऐसे हैं जिन्होंने दोनों खुराक ले ली हैं। 18-44 साल आयुवर्ग के 1,51,52,040 लोग पहली खुराक लगवा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।