कोविड टीका: पंजाब ने 18-44 साल के समूह की प्राथमिकता सूची का किया विस्तार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:29 IST2021-05-27T20:29:38+5:302021-05-27T20:29:38+5:30

Kovid Vaccine: Punjab Expands Priority List of 18-44 Years Group | कोविड टीका: पंजाब ने 18-44 साल के समूह की प्राथमिकता सूची का किया विस्तार

कोविड टीका: पंजाब ने 18-44 साल के समूह की प्राथमिकता सूची का किया विस्तार

चंडीगढ़, 27 मई कोरोना वायरस टीके की कमी के बीच पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को 18-44 साल के उम्रवर्ग की टीकाकरण प्राथमिकता सूची का विस्तार किया।

एक सरकारी बयान के अनुसार यह एक जून से प्रभावी होगा।

नयी प्राथमिकता सूची में आतिथ्य क्षेत्र के लोग, दुकानदार एवं उनके कर्मी, औद्योगिक कर्मी, रेहड़ी-पटरी पर चीजें बेचने वाले, घरों तक सामान पहुंचाने वाले, कैब चालक, संचालक, स्थानीय निकायों के सदस्य शामिल हैं।

यहां कोरोना वायरस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि अबतक निर्माण श्रमिकों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों की वर्तमान टीकाकरण प्राथमिक सूची के 4.3 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि विस्तारित प्राथमिक सूची में दुकानदारों और उनके कर्मियों के अलावा औद्योगिक श्रमिक, होटलों, रेस्तराओं, शादीघरों के कर्मी और खान-पान संचालक (ठेकेदार) शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि एक जून से बस चालकों, संचालकों, ऑटो/कैब चालकों, महापौरों, पार्षदों, सरपंचों, और पंचों को भी टीकाकरण में शामिल किया जाएगा।

बैठक में भाग लेने वालों के अनुसार फिलहाल जहां तक टीकों के भंडार की बात है तो पंजाब के पास 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविडशील्ड की बस 36000 और कोवैक्सीन की 50000 खुराक हैं और ये एक दिन ही चलेंगी।

एक बयान के अनुसार 18-44 साल के उम्रवर्ग के लिए राज्य को उसके द्वारा आर्डर किये गये टीके की 30 लाख खुराक में से 4,29,780 मिली है और उसे कोवैक्सीन की खुराक नहीं मिली है जबकि वह 1,14,190 खुराक के लिए अग्रिम भुगतान भी कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid Vaccine: Punjab Expands Priority List of 18-44 Years Group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे