कोविड टीकाकरणः दिल्ली में तीसरे चरण में अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तरजीह

By भाषा | Updated: April 28, 2021 22:55 IST2021-04-28T22:55:30+5:302021-04-28T22:55:30+5:30

Kovid Vaccination: In Delhi, people suffering from other diseases are preferred in the third phase | कोविड टीकाकरणः दिल्ली में तीसरे चरण में अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तरजीह

कोविड टीकाकरणः दिल्ली में तीसरे चरण में अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तरजीह

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की 'मध्यम' गति से शुरुआत होने की संभावना है और इसमें दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तरजीह दी जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्माताओं को 1.3 करोड़ खुराक का आर्डर दिया है। उन्होंने कहा की टीके की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को निर्माताओं से सीधे टीके की खुराकें खरीदनी होगी।

अधिकारी ने कहा '' शुरुआत मध्यम रहने की संभावना है और यह धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी। ''

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण जारी रखेगी।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस तरह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पताल तीनों टीकाकरण करेंगे और इससे दैनिक लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा।

दिल्ली में अभी करीब 500 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया था कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिल्ली में मुफ्त टीका दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid Vaccination: In Delhi, people suffering from other diseases are preferred in the third phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे